राजस्थान में साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के साधारण कोच में एक नवजात की किलकारी गूंज उठी।
Train News: बांदीकुई। साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19409 के साधारण कोच में गुरुवार रात एक नवजात की किलकारी गूंज उठी। इस दौरान ट्रेन करीब 18 मिनट तक बांदीकुई स्टेशन पर रुकी रही। उत्तरप्रदेश निवासी 28 वर्षीय महिला अर्चना अपने पति व दो बच्चों के साथ साबरमती से फरुर्खाबाद की ओर जा रही थी। इसी दौरान महिला के प्रसव पीड़ा शुरू हो हुई।
ट्रेन रात करीब 10.25 बजे बांदीकुई स्टेशन पहुंची। सूचना पर रेलवे हॉस्पिटल के चिकित्साकर्मी भी स्टेशन पहुंच गए। सुरक्षित प्रसव के बाद चिकित्साकर्मियों ने प्लेजेन्टा (ओनाल) को अलग किया। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर हरिसिंह गुर्जर के निर्देशन में टीम ने सहयोग किया। एएसआई रामवीरसिंंह समेत अन्य मौके पर तैनात रहे।
वहीं करीब 10. 4 बजे ट्रेन गोरखपुर की ओर रवाना हुई। एम्बुलेन्स की सहायता से प्रसूता को उपजिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु चिकित्सा केंद्र में करीब रात सवा 11 बजे भर्ती किया गया। जांच के बाद महिला के रक्त की कमी होने के कारण शुक्रवार सुबह जिला चिकित्सालय दौसा रैफर कर दिया गया। जनसहयोग सेवा समिति की टीम ने भी सहयोग किया।