दौसा

मेहंदीपुर बालाजी: पिता को खाना देकर लौट रहे बच्चे का अपहरण, साइकिल के पास मिला धमकी भरा पत्र

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में 16 वर्षीय बालक के अपहरण का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Jun 02, 2025
बालक शिवम। फोटो: पत्रिका

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में 16 वर्षीय बालक के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में उदयपुरा रोड की है। रविवार दोपहर पिता को दुकान पर खाना देकर लौट रहे 16 वर्षीय बालक शिवम का बदमाशों ने अपहरण ​कर लिया।

बालक के पिता की दुकान से 300 मीटर दूरी पर बच्चे की साइकिल मिली। जिसके पास एक धमकी भरा पत्र भी मिला है। जिसमें लिखा था कि तेरा बेटा मारा गया, 7.30 पर लाश मिलेगी। जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। घटना के बाद परिजनों ने मेहंदीपुर बालाजी पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस बालक की तलाश में जुटी हुई है। सूचना पर दौसा सीओ सिटी रवि प्रकाश शर्मा और बांदीकुई डिप्टी एसपी रोहिताश देवंदा मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस

एसपी सागर राणा पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार शिवम राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेहंदीपुर बालाजी का विद्यार्थी है। हाल ही में आए परीक्षा परिणाम में शिवम ने 65 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर