दौसा

Dausa: डॉक्टर ने पूछा कौनसे सांप ने डसा, जवाब में परिजन अस्पताल में ले आए जहरीला कोबरा, मचा हड़कंप

डॉक्टरों के मुताबिक समय पर एंटीसिरम इंजेक्शन लगाने से बालक की स्थिति नियंत्रित हो गई। इसके बाद परिजन अपनी इच्छा से उसे जयपुर ले गए।

less than 1 minute read
Sep 30, 2025
डिब्बे में बंद कोबरा सांप। फोटो- पत्रिका

दौसा। जिला अस्पताल में मंगलवार को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। शहर के वार्ड नंबर 15 स्थित रामनगर कॉलोनी निवासी 11 वर्षीय निहाल सिंह को कोबरा सर्प ने डस लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत दौसा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

ये भी पढ़ें

New Road: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी बड़ी सौगात, बिछेगा सड़कों का जाल, खर्च होंगे 100 करोड़ से ज्यादा रुपए

कोबरा ने डसा था

इलाज शुरू करने के दौरान जब चिकित्सकों ने परिजनों से पूछा कि किस प्रजाति के सांप ने डसा है तो परिजन घर से ही सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में ले आए। बंद डिब्बे में जब डॉक्टरों ने देखा तो उसमें जहरीला कोबरा सांप नजर आया।

यह वीडियो भी देखें

सांप लेकर चले गए परिजन

डॉ. सिन्टू थॉमस ने तत्काल निहाल सिंह को प्राथमिक उपचार देते हुए इंजेक्शन लगाया और आवश्यक इलाज किया। डॉक्टरों के मुताबिक समय पर एंटीसिरम इंजेक्शन लगाने से बालक की स्थिति नियंत्रित हो गई। इसके बाद परिजन अपनी इच्छा से उसे जयपुर ले गए। अस्पताल परिसर में कोबरा सांप देख अन्य मरीज और परिजनों में हड़कंप मच गया। बाद में डिब्बे में बंद सांप को लेकर परिजन अस्पताल से चले गए।

ये भी पढ़ें

School Timing Change: 1 अक्टूबर से बदल जाएगा राजस्थान में स्कूलों का समय, जानिए नई टाइमिंग

Also Read
View All

अगली खबर