दौसा

Dausa News: नकली पिस्टल के साथ रील बना रहा था युवक, दौसा पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

दौसा पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।

less than 1 minute read
Aug 13, 2025
पुलिस जीप (फाइल फोटो- पत्रिका)

राजस्थान के दौसा में एक युवक को नकली पिस्टल के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना भारी पड़ गया है। पुलिस ने आरोपी विजेंद्र उर्फ मुरली मीणा निवासी काली पहाड़ी को गिरफ्तार किया। साथ ही माफी मांगते हुए उसका वीडियो जारी कर अन्य युवाओं को इस तरह की हरकत नहीं करने का संदेश भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: बीकानेर में इंदिरा गांधी नहर में डूबने 3 दोस्तों की मौत, घर से बिना बताए निकले थे; मचा कोहराम

पुलिस की पैनी नजर

बता दें इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर युवाओं में पिस्टल के साथ रील बनाने ट्रेंड चल रहा है। युवा नकली पिस्टल के साथ रील बनाने और दहशत फैलाने के मकसद से ऐसा कदम उठाते है। लेकिन पुलिस ऐसे वीडियो पर पैनी नजर रख रही है।

यह वीडियो भी देखें

कार्रवाई जारी

पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील, स्टोरी और पोस्ट करने वालों की सूचना देने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस प्रकार की सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: जयपुर में कांग्रेस का हल्ला-बोल, वोटर लिस्ट गड़बड़ी के विरोध में पैदल मार्च; गहलोत बोले- यह मामला संदिग्ध

Also Read
View All

अगली खबर