दौसा

Rajasthan Politics:’जिस सीट पर थी पूरे देश की नजर, वहां जीती कांग्रेस’ पायलट ने बीजेपी पर भी लगाया बड़ा आरोप

Sachin Pilot: सचिन पायलट ने कहा कि एक तरफ प्रदेश की अन्य सीटों पर परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया, लेकिन दौसा ने सदैव सहयोग किया है। देशभर में दिखा दिया है कि दौसा में पार्टी की जड़ें मजबूत है।

less than 1 minute read
Nov 28, 2024

दौसा। नवनिर्वाचित विधायक दीनदयाल बैरवा ने बुधवार को काफिले के रूप में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर पहुंचकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात की। बैरवा ने पायलट का आभार जताया तो उन्होंने बधाई दी। इस मौके पर पायलट ने कहा कि जिस सीट पर पूरे देश की नजर थी, वहां पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। साथ ही पायलट ने बीजेपी पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

सचिन पायलट ने कहा कि दौसा के उपचुनाव पर पूरे देश की नजर थी। लेकिन, कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमारी पार्टी को कामयाबी मिली। चुनौतीपूर्ण समय में सरकार और प्रशासन के दबाव के बावजूद सभी ने एकजुटता दिखाई। सांसद मुरारीलाल मीना सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एकजुटता व ताकत लगाकर कांग्रेस का मान-सम्मान बढ़ाया है।

दौसा में पार्टी की जड़ें मजबूत

पायलट ने कहा कि एक तरफ प्रदेश की अन्य सीटों पर परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया, लेकिन दौसा ने सदैव सहयोग किया है। देशभर में दिखा दिया है कि दौसा में पार्टी की जड़ें मजबूत है। साधारण कार्यकर्ता को सबने सहयोग कर विधायक बनाया है। हम सब एकजुट नहीं रहते तो यह आसान नहीं था। हर वर्ग का वोट पार्टी को मिला, जबकि भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस चुनाव से आने वाले समय में हम सबको ताकत मिलेगी।

Also Read
View All

अगली खबर