दौसा

आर्यन की मौत के बाद अलर्ट मोड पर प्रशासन, बोरवेल-कुएं खुले मिले तो होगी कार्रवाई

कालीखाड़ गांव में आर्यन के खुले बोरवेल में गिरने से मौत होने के बाद प्रशासन खुले बोरवेल व कुओं को बंद कराने को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है।

less than 1 minute read
Dec 13, 2024

Dausa News: दौसा। कालीखाड़ गांव में आर्यन के खुले बोरवेल में गिरने से मौत होने के बाद प्रशासन खुले बोरवेल व कुओं को बंद कराने को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है। बहरावंडा तहसीलदार ने इलाके के सभी हल्का पटवारियों को खुले कुएं एवं बोरवेल का गांव गांव व ढाणी ढाणी सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

तहसीलदार धर्मसिंह ने बताया कि खुले कुएं एवं बोरवेल से आए दिन हादसे हो रहे हैं। हादसों से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जाता है। इसके बावजूद भी कुछ लोग इसको लेकर लापरवाही कर रहे हैं।

आदेश के अंतर्गत जहां भी गांव में खुले कुएं एवं बोरवेल मिलते हैं। उन्हें तुरंत बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी पटवारी को गांव एवं ढाणियों में खुले कुएं व बोरवेल की जांच कर उन्हें बंद करने के आदेश दिए हैं।

आदेश में स्पष्ट लिखा है कि यदि कोई भी खातेदार या सरकारी भूमि में खुले कुएं एवं बोरवेल को बंद नहीं किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति व कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसमें संबंधित पटवारी की भी जिमेदारी रहेगी।

Also Read
View All

अगली खबर