8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा में बोरवेल में गिरने से आर्यन की मौत पर गहलोत ने जताया दुख, भजनलाल सरकार से कर दी ये बड़ी मांग

Dausa Borewell Accident: अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार से मांग करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो, इसके लिए राजस्थान सरकार को सर्वे करवाकर खुले बोरवेल बंद करवाने के लिए अभियान चलाना चाहिए।

2 min read
Google source verification
Play video

Jaipur News: दौसा जिले में पापड़दा थाना क्षेत्र बोरवेल में गिरने से पांच साल के आर्यन की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई है। अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार से मांग करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो, इसके लिए राजस्थान सरकार को सर्वे करवाकर खुले बोरवेल बंद करवाने के लिए अभियान चलाना चाहिए। साथ ही जिलेवार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा कि दौसा में एक खुले बोरवेल गिरने से मासूम आर्यन की मृत्यु बेहद दुखद है। तमाम चुनौतियों के बावजूद जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा की टीम ने अच्छा कार्य किया। खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं लगातार होती रहती हैं। राज्य सरकार द्वारा कई बार इन्हें बन्द करने के आदेश जारी किए जाते रहे हैं। इसके बावजूद गांवों में खुले बोरवेल सामान्य तौर पर मिल जाते हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि खुले बोरवेल से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सरकार एवं जनता मिलकर अभियान चलाएं। क्योंकि दूर-दराज के इलाकों में ऐसे बोरवेल की जानकारी प्रशासन को बिना जनसहयोग के नहीं चल सकती है। इसके लिए सरकार जिलेवार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करे और सर्वे करवाकर खुले बोरवेल बंद करवाने का अभियान चलाएं, ताकि भविष्य में ऐसी जनहानि ना हो।

यह भी पढ़ें: दौसा में आर्यन की मौत पर फफक-फफक कर रोए किरोड़ी लाल के भाई जगमोहन मीणा

बोरवेल में ​गिरने से हुई थी आर्यन की मौत

बता दें कि पापड़दा थाना क्षेत्र के कालीखाड़ गांव की दांगडा ढाणी में बोरवेल में गिरने से पांच साल के आर्यन की मौत हो गई। 56 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुधवार देर रात करीब पौने बारह बजे आर्यन को बाहर निकाला गया था। रेस्क्यू स्थल से तुरंत बच्चे को एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एंबुलेंस से दौसा जिला चिकित्सालय ले जाया गया था। जहां ईसीजी सहित अन्य जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। गुरुवार सुबह पोस्टर्माटम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। आर्यन का पैतृक गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया था। आर्यन की मौत से हर कोई दुखी था।

यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार के मंत्री ने दिए संकेत, राजस्थान में भी जल्द आएगी लाड़ली बहना योजना


यह भी पढ़ें: राजस्थान के 21 जिलों के लिए अच्छी खबर, बड़ी सौगात देने आ रहे पीएम मोदी; केंद्र से मिल सकते हैं 63 हजार करोड़