दौसा

Rakshabandhan Special Train: राजस्थान में इस रूट पर रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन का संचालन आज, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

रेेलवे की ओर से रक्षाबन्धन के पर्व पर अतिरिक्त यात्रीभार को ध्यान में रखते हुए जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर रक्षाबंधन स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Aug 10, 2025
Train (Image: Patrika)

बांदीकुई। रेेलवे की ओर से रक्षाबन्धन के पर्व पर अतिरिक्त यात्रीभार को ध्यान में रखते हुए जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर रक्षाबंधन स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इससे जिले के दौसा व बांदीकुई स्टेशनों से यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुय जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 09701 जयपुर-रेवाड़ी रक्षाबंधन स्पेशल रेलसेवा रविवार को जयपुर से 12.15 बजे रवाना होकर 15.55 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। मार्ग में गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर एवं खैरथल आदि स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ये भी पढ़ें

Raksha Bandhan 2025: दिल को छू लेने वाली मिसाल… राजस्थान में यहां 35 साल से मुस्लिम भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांध रही हिंदू बहन

इसी प्रकार रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन संख्या 09702 रक्षाबंधन स्पेशल रेलसेवा 10 अगस्त को रेवाड़ी से 16.30 बजे रवाना होकर 7.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 9 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 11 डिब्बे होंगे।

साधनों का इंतजार करते दिखे लोग

रक्षाबंधन पर्व पर शनिवार को मुकुरपुरा चौराहे समेत अन्य जगहों पर लोग बसों का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। गंतव्य तक जाने के लिए शहर से लेकर गांवों की सड़कों पर वाहनों की रेलमपेल दिखाई दी। लोग निजी एवं अन्य वाहनों से यात्रा करते हुए दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें

Jaipur News: जयपुर के इस सर्कल को हटाने का काम जल्द होगा शुरू, 10.5 मीटर तक चौड़ी होगी सड़क; एलिवेटेड रोड भी बनेगा

Also Read
View All

अगली खबर