Dausa News: गीजगढ़ कस्बे से शुक्रवार सुबह गायब हुए कक्षा 11 के छात्र को सिकंदरा पुलिस ने रात को जयपुर से दस्तयाब कर लिया।
दौसा। सिकंदरा थानांतर्गत गीजगढ़ कस्बे से शुक्रवार सुबह गायब हुए कक्षा 11 के छात्र को सिकंदरा पुलिस ने रात को जयपुर से दस्तयाब कर लिया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को अशोक सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसका पुत्र शुक्रवार सुबह 8 बजे के करीब घर से स्कूल पढ़ने गया था, देर शाम तक नहीं लौटने पर स्कूल में पहुंचने पर जानकारी मिली तो वह पहुंचा ही नहीं था।
काफी तलाश बाद भी छात्र के नहीं मिलने पर एएसआई तेजसिंह सहित दो अन्य कांस्टेबलों ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे फुटेज जांच करते हुए तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर उसको जयपुर के त्रिमूर्ति सर्किल के समीप से दस्तयाब कर लिया।
छात्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता ने पढ़ाई नहीं करने को लेकर फटकार लगाई थी। इससे नाराज होकर वह स्कूल नहीं जाकर सिकंदरा पहुंच गया। जहां प्राइवेट बस में बैठकर 80 रुपए किराया देकर जयपुर पहुंच गया। जहां ढाबे पर खाना खाने के बाद किसी दोस्त के पास जाने का प्लान बनाया, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ होने से वह नहीं पहुंच पाया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर रात को ही जयपुर पहुंचकर उसको दस्तयाब कर लिया।
छात्र के गायब होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसको ढूंढकर मौके पर लाने की मांग को लेकर शाम 6.30 से रात 11 बजे तक पुलिस चौकी के सामने सिकंदरा गंगापुर सड़क मार्ग पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया। रात में 11 बजे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन पर मौके से हटे। इस दौरान मानपुर सीओ दीपक मीना, सिकंदरा थाना प्रभारी अशोक चौधरी, क्यूआरटी टीम, सिकराय चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र, मुकेश गुर्जर आदि मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ युवाओं ने रात को अंधेरे का फायदा उठाकर पहाड़ से पुलिस टीम पर पत्थर भी फेंके। इसके चलते रात भर पुलिस का पहरा बना रहा। इधर, सड़क मार्ग पर चार घंटों से अधिक जाम होने से चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालक तो वैकल्पिक रास्तों से निकल गए। वाहनों की रेलमपेल से पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।