दौसा

Rajasthan Politics: कहीं MLA साहब के जूते खराब ना हो जाएं… कार्यकर्ता की पीठ पर बैठ गए राजस्थान के ये विधायक

राजस्थान के एक बीजेपी विधायक की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वो कार्यकर्ता की पीठ पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

2 min read
Sep 08, 2024

Dausa News: दौसा। जिले के लालसोट क्षेत्र स्थित नालावास गांव में मोरेल नदी पर बने अस्थाई कच्चे बांध को देखने के लिए शनिवार को विधायक रामबिलास मीना पहुंचे। इस दौरान पानी से जूतों को बचाने के लिए विधायक एक कार्यकर्ता की पीठ पर चढ़ गए। विधायक की यह तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वो कार्यकर्ता की पीठ पर बैठे हुए नजर आ रहे है।

दरअसल, लालसोट क्षेत्र के नालावास व गोकुलपुरा गांव के ग्रामीणों ने मोरेल नदी पर एक अस्थायी कच्चा बांध बनाया है। जल संरक्षण के प्रति ग्रामीणों की अनूठी पहल को देखने के लिए विधायक रामबिलास मीना भी शनिवार को नालावास गांव पहुंचे। इस दौरान विधायक रामबिलास मीना को पानी से बचाने के लिए एक कार्यकर्ता ने अपनी पीठ पर बिठा लिया।

इस दौरान विधायक को ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दौरान मोरेल नदी में प्रति वर्ष बड़ी मात्रा में पानी व्यर्थ बह कर निकल जाता था, जिसके कारण यहां 5 किलोमीटर लम्बाई और 300 मीटर के चौड़ाई क्षेत्र में पानी को रोक करीब 13 गहरा फीट यह अस्थायी कच्चा डेम बनाया है।

विधायक ने भी ग्रामीणों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि हमें इसी तरह आने समय के लिए अभी से जल संरक्षण के बारे में सोचना काफी जरुरी हो गया। इस दौरान चंदर सरपंच सवांसा एवं कन्हैयालाल नालावास सहित अनेक ग्रामीणा मौजूद रहे।

Also Read
View All

अगली खबर