
गंगापुरसिटी। वंदे भारत ट्रेन की वर्किंग को लेकर चल रहा विवाद थम गया है। ट्रेन के आगरा से उदयपुर ट्रिप के दौरान गंगापुर सिटी पहुंचने पर रेलवे के आला अधिकारियों व सुरक्षा बलों की मौजूदगी में आगरा मुख्यालय के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर को उतारकर गंगापुरसिटी क्रू को चार्ज दिलवाया गया। इस दौरान रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा।
पिछले घटनाक्रम से सबक लेते हुए रेलवे स्टेशन पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया गया। दोनों मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारियों को भी अनुमति नहीं दी। ट्रेन संचालन को लेकर स्थिति स्पष्ट होने से दोनों मंडल मुख्यालयों ने राहत की सांस ली।
रेलवे ने 2 सितंबर से वंदे भारत ट्रेन का उदयपुर से आगरा के बीच संचालन शुरू किया था। इस बीच ट्रेन की वर्किंग को लेकर कोटा मंडल के गंगापुरसिटी मुख्यालय और आगरा छावनी मुख्यालय के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई।
संघर्ष को टालने के लिए रेलवे के उच्चाधिकारियों ने मसले को हल करने के लिए एनसीआर व डब्ल्यूसीआर के अधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बैठक की। इसमें कोटा मंडल के कोटा से आगरा तक की वर्किंग गंगापुरसिटी मुख्यालय एवं आगरा से गंगापुरसिटी तक आगरा मुख्यालय से कराने पर सहमति बनी। इसके अलावा ट्रेन को गंगापुरसिटी से कोटा तक का संचालन भी गंगापुरसिटी मुख्यालय को ही दिया गया।
Published on:
08 Sept 2024 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
