दौसा

राजस्थान की जिस जेल से CM भजनलाल को 2 बार मिली थी धमकी, वहां से अब सामने आई चौंकाने वाली खबर

Rajasthan News: प्रदेश की जिस जेल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उसी जेल से चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

2 min read
Mar 31, 2025

Dausa News: दौसा। प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों की ओर से बड़े नेताओं को धमकियां देने के मामले सामने आने से जेल प्रशासन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है। इसी बीच अब राजस्थान के दौसा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले की जिस जेल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उसी जेल से चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास में सिम ले जाता एक नर्सिंगकर्मी पकड़ा गया है। जेल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पापड़दा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद जेल में सर्च अभियान चलाया गया तो एक मोबाइल भी बरामद हुआ। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

तलाशी के दौरान मिला सिम कार्ड

जयपुर रेंज उप महानिरीक्षक कारागार मोनिका अग्रवाल ने बताया कि विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास में क्वार्टर गार्ड पर तैनात आरएसी कांस्टेबल आनंद भाटी ने सतर्कता बरतते हुए मेल नर्स ग्रेड द्वितीय राजकुमार शर्मा की तलाश ली तो जेब से सिमकार्ड बरामद किया गया। इस पर जेल अधीक्षक ने पापड़दा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी नर्सिंगकर्मी को गिरतार किया। उप महानिरीक्षक ने बताया कि गार्ड कांस्टेबल आनंद भाटी को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

पूछताछ में हुआ ये खुलासा

वहीं, आरोपी नर्सिंगकर्मी से पूछताछ में सामने आया कि रेप के मामले में सजा काट रहे हरकेश के लिए वह सिम ले जा रहा था। नर्सिंगकर्मी को सिम बंदी के रिश्तेदार ने दी थी। इस इनपुट पर जेल में जांच पड़ताल की गई तो एक मोबाइल भी मिल गया। अब मोबाइल जेल में कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। नर्सिंगकर्मी को न्यायालय ने एक दिन के रिमांड पर सौंपा है।

सीएम को दो बार दी जा चुकी धमकी

विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास लगातार चर्चा में बना रहता है। जेल के अंदर से दो बार पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। इसके बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में कई मोबाइल बरामद हो चुके हैं। जेल अधीक्षक समेत 3 कार्मिक निलंबित किए गए थे। पिछले दिनों एक अन्य नर्सिंगकर्मी गिरतार किया था। इतनी घटनाओं के बाद भी कार्मिक सबक नहीं लेकर अपराधियों का साथ दे रहे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर