
एमपी में भत्ता में ढाई गुना से ज्यादा हुई वृद्धि
जयपुर। केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनरों के महंगाई राहत (डीआर) में एक जनवरी से दो प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा के साथ ही राज्य में कर्मचारियों-पेंशनरों को बढ़ोतरी का यह तोहफा देने की तैयारी शुरू हो गई। हालांकि राज्य में बढ़ोतरी का नकद लाभ इस माह के वेतन में शायद ही मिल पाए।
इस बार की बढ़ी हुई राशि संभव है कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा हो और पेंशनरों को नकद लाभ दे दिया जाए। इससे करीब साढ़े छह लाख सेवारत कर्मचारी और 3 लाख 90 हजार से अधिक पेंशनर लाभान्वित होंगे। इस बढ़ोतरी के कारण राज्य सरकार पर करीब 820 करोड़ रुपए प्रतिमाह का अतिरिक्त भार आएगा।
इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता-महंगाई राहत एक जनवरी से 53 से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएंगे। यह वृद्धि 7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है।
Published on:
31 Mar 2025 07:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
