दौसा

ऑन ड्यूटी हैड कांस्टेबल को केंटर ने कुचला, शव के बिखरे चिथड़े, 6 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

Head Constable Died in Horrific Road Accident: हैड कांस्टेबल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतनी वीभत्स थी कि रोड पर काफी दूर तक शव के चिथड़े बिखर गए।

2 min read
Jan 22, 2025

Rajasthan Road Accident: दौसा के लालसोट शहर में भारी वाहनों को प्रवेश से रोकने के लिए निर्धारित नो एंट्री प्वाइंट पर तैनात यातायात पुलिस का एक हैड कांस्टेबल अपनी ड्यूटी को निभाते हुए दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। हैड कांस्टेबल मंगलवार सुबह एक केंटर को नो एंट्री में प्रवेश के लिए रोकने लगा तो चालक ने उसे टक्कर मारते हुए करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया। इससे हैड कांस्टेबल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतनी वीभत्स थी कि रोड पर काफी दूर तक शव के चिथड़े बिखर गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि लालसोट कस्बे में भारी वाहनों का प्रवेश रोकनेे के लिए डिडवाना बाइस मील पर नो एंट्री प्वाइंट बनाया हुआ है, जहां यातायात पुलिस का एक हैड कांस्टेबल व एक सिपाही तैनात रहते हैं। मंगलवार सुबह नो एंट्री में एक ट्रक ने घुसने का प्रयास किया तो हैड कांस्टेबल प्रसादीलाल बैरवा ने रोका। इस दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल, थानाधिकारी श्रीकिशन मीना, नांगल राजावतान डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता एवं रामगढ पचवारा थानाधिकारी रामशरण गुर्जर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिसकर्मियों ने शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचाया।

दो किमी दूर सुनसान जगह पर केंटर को छोड़ भागा चालक


हैड कांस्टेबल को कुचलने के बाद केंटर को उसका चालक भगा ले गया। करीब 2 किमी दूर बाग वाला ढाणी के पास सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया। बाद में जब स्थानीय ग्रामीणों ने केंटर को सुनसान जगह पर खड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। एएसपी ने बताया कि केंटर के चालक की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को रवाना कर दिया है।

ढाणी में पसरा मातम, बिखल पड़े परिजन


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे के साथ मृतक हैड कांस्टेबल के गांव आगला रामा की ढाणी तन लालपुरा में मातम पसर गया। सभी परिजन बिलख पड़े। जब पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया तो गमगीन माहौल को देख कर हर कई शोक में डूब गया। हैड कांस्टेबल करीब 4 साल से लालसोट में ही तैनात था और उसके दो जुड़वा बेटा व बेटी है।

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

मृतक हैड कांस्टेबल प्रसादीलाल का उनके गांव आगला रामा की ढाणी तन लालपुरा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एएसपी दिनेश अग्रवाल, दौसा सीओ रवि प्रकाश, डिप्टी एसपी दिलीप मीना, थानाधिकारी श्रीकिशन मीना, यातायात प्रभारी रमेश चंद समेत सभी पुलिसकर्मियों ने शव पर पुष्प चक्र चढ़ाया एवं पुलिस गार्ड ने सलामी दी। दिवंगत हैड कांस्टेबल के 6 वर्षीय पुत्र गगन ने पिता को मुखाग्नि दी।

Updated on:
22 Jan 2025 11:53 am
Published on:
22 Jan 2025 10:38 am
Also Read
View All

अगली खबर