दौसा

Dausa: पैंथर ने श्वान का शिकार कर पेड़ पर टांगा, दशहत में ग्रामीण; वन विभाग के प्रति रोष व्याप्त

Panther Attack: राजस्थान में दौसा जिले के कुण्डल तहसील मुख्यालय पर पैंथर के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं।

2 min read
May 16, 2025

दौसा। राजस्थान में दौसा जिले के कुण्डल तहसील मुख्यालय पर पैंथर के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। पैंथर आबादी क्षेत्र में घुसकर पालतू पशुओं का शिकार कर अपना निवाला बना रहा है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। बुधवार रात्रि को भी पैंथर पंथ वाले के समीप मकान में बैठे श्वान को शिकार की नियत से उठाकर ले गया। बाद में उसके शव को नीम के पेड़ पर टांग दिया।

पीडित रामदयाल बडाला ने बताया कि रात्रि के समय पैंथर एक श्वान को उठा ले गया। जब सुबह वे मकान के पीछे स्थित खेतों में पहुंचे तो नीम के पेड़ पर श्वान का शव टंगा मिला। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।

जगदीश बडाला ने बताया कि क्षेत्र में 6 माह से पैंथर का रात्रि के समय खुलेआम विचरण से कस्बेवासियों में दहशत का माहौल है। बुधवार को भी उसी क्षेत्र से पैंथर द्वारा एक अन्य श्वान का भी शिकार किया गया था। इससे पूर्व ही करीब तीन माह पहले भी पैंथर ने हमला कर बाडे में बंधी भैंस व एक अन्य मवेशी को घायल कर दिया था।

ग्रामीणों ने बताया कि कुण्डल में वनपाल नाका की चौकी होने के बाद तथा वन विभाग को घटना की सूचना देने के बाद भी कोई भी कर्मचारी और अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।

इनका कहना है

कुण्डल में लेपर्ड द्वारा कुत्ते का शिकार कर शव को पेड़ पर टांगने की सूचना मिली थी। स्टॉफ को मौके पर गश्त करने के लिए पाबंद कर दिया है। घटना स्थल पर पिंजरा लगाकर पैंथर को पकडने का प्रयास किया जाएगा।
-रविशंकर मीना, रेंजर, दौसा


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर