8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways: मथुरा-गंगापुर सिटी स्पेशल ट्रेन 43 दिन बाद ही बंद, जानें रेलवे को क्यों लेना पड़ा ये बड़ा फैसला

Mathura-Gangapur City Special Train: राजस्थान में दौसा-गंगापुर रेलवे ट्रैक पर 1 अप्रेल से शुरू की गई मथुरा-गंगापुर सीटी स्पेशल ट्रेन के संचालन को रोक दिया गया है। जानें इसके पीछे की बड़ी वजह?

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

May 15, 2025

Dausa-Gangapur-Railway-Track

दौसा/लालसोट। राजस्थान में दौसा-गंगापुर रेलवे ट्रैक पर गत माह 1 अप्रेल से नोर्थ सेन्ट्रल रेलवे की ओर से मथुरा से गंगापुर सीटी के बीच शुरू की गई स्पेशल यात्री ट्रेन के संचालन को बुधवार से रोक दिया गया है। इस बारे में लालसोट स्टेशन मास्टर रूपसिंह ने बताया कि नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे द्वारा मंगलवार शाम को इस बारे में आदेश जारी करते हुए बताया है कि बुधवार से मथुरा से गंगापुर सिटी के बीच संचालित स्पेशल यात्री ट्रेन को कम यात्री भार के चलते आगामी 30 जून तक रोक दिया है।

गौरतलब है कि इस यात्री ट्रेन को 30 जून तक के लिए संचालित किया गया था और उम्मीदें थी कि उसके बाद में इस गाडी को नियमित रेल सेवा के रूप में शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन 43 दिन बाद ही नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे द्वारा इसके संचालन को बंद किया जा रहा है, जिससे दौसा-गंगापुर रेलवे ट्रैक पर एक साल के लंबे इंतजार के बाद शुरू की गई दूसरी यात्री ट्रेन सेवा बंद हो गई है।

लोग बोले- रेलवे ने जल्दबाजी में लिया फैसला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस यात्री ट्रेन सेवा का टाइम टेबल उचित नही होने के चलते उम्मीद के मुताबिक यात्री भार नही मिला है। क्षेत्र केे लोगों का कहना है कि रेलवे ने जल्दबाजी करते हुए इसका संचालन रोका है। धीरे धीरे यह यात्री ट्रेन प्रसिद्ध धार्मिक आस्था स्थल गोवर्धन व मथुरा तक जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ प्रतिदिन देर शाम को अलवर, बांदीकुई व दौसा से लालसोट व गंगापुर सिटी तक आने वाले यात्रियों के लिए भी बड़ी उपयोगी साबित होती, लेकिन रेलवे ने लोगों की उम्मीदों को तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर के पास मिला संदिग्ध ड्रोन, इलाके में फैली सनसनी

रेलवे को लालसोट से रोजाना सिर्फ 600 रुपए की कमाई

जानकारी के अनुसार लालसोट में इस ट्रैन का मथुरा से आने का संचालन रात्रि 9.12 बजे एवं गंगापुर से मथुरा जाते समय रात्रि 12.55 बजे होने के बाद भी बीते एक माह में लालसोट से प्रतिदिन 600 रुपए का यात्री भार मिला है। यही ट्रेन सुबह के समय होती तो इससे पांच गुना यात्रीभार होने की संभावना थी।


यह भी पढ़ें

हनुमान बेनीवाल ने फिर खोला मोर्चा, जयपुर में बड़ी रैली की चेतावनी