दौसा

Rajasthan Accident: जयपुर-आगरा हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार 2 युवकों की मौत, पिता-बेटी की हालत गंभीर

राजस्थान को दौसा जिले में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Dec 20, 2025
पत्रिका फाइल फोटो

दौसा। राजस्थान को दौसा जिले में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया है। हादसा

पुलिस के मुताबिक बाइक सवार चार लोग शुक्रवार रात जयपुर-आगरा हाईवे से गुजर रहे थे। तभी सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैलाई गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद वाहन चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime: ऑस्ट्रेलिया में रचा पति की प्रेमिका की हत्या का षड़यंत्र, 15 लाख की दी थी सुपारी; प्रधानाचार्य पत्नी निकली मास्टरमाइंड

दो घायलों ने अस्पताल में तोड़ा दम

सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से दौसा जिला अस्पताल भिजवाया। जहां दो युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। वहीं, गंभीर हालत के चलते दो लोगों को जयपुर रैफर कर दिया है।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान जयप्रकाश (28) पुत्र मांगीराम महावर निवासी नांगल पहाड़ी थाना बालघाट जिला करौली और शेर सिंह (40) पुत्र छोटेलाल महावर निवासी गोविंदगढ़ जिला अलवर के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

पिता और बेटी की हालत गंभीर

हादसे में गंभीर रूप से घायल दिलीप महावर (28) और उसकी बेटी गुड्डी कुमारी (10) निवासी नांगल पहाड़ी थाना बालघाट जिला करौली का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में यहां हरियाणा बॉर्डर तक बनेगी फोरलेन सड़क और 42 ब्रिज, 5 बाईपास भी होंगे; 2203 करोड़ रुपए मंजूर

Also Read
View All

अगली खबर