दौसा

शादी के घर में मचा कोहराम, बेटी की शादी की तैयारियों के बीच अचानक छत से गिरी मां

उपखण्ड क्षेत्र के अलीपुर गांव में अपनी लाड़ली बेटी की शादी की तैयारियों में मकान की रंगाई-पुताई करते हुए एक मां छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

less than 1 minute read
May 14, 2024

दौसा. उपखण्ड क्षेत्र के अलीपुर गांव में अपनी लाड़ली बेटी की शादी की तैयारियों में मकान की रंगाई-पुताई करते हुए एक मां छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय सरकारी अस्पताल से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में महिला को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय निरी पत्नी चिरंजीलाल मीणा निवासी अलीपुर रविवार दोपहर अपनी बेटी पूजा की 30 मई को होने वाली शादी की तैयारियों में मकान की छत पर चढ़कर रंगाई-पुताई एवं साफ-सफाई का कार्य कर रही थी। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर गई। घटना के बाद बेटी सहित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Also Read
View All

अगली खबर