दौसा

राजस्थान में MLA आवास के सामने से चोरी ट्रैक्टर हरियाणा में मिला, 1300 CCTV फुटेज खंगाले; त​ब मिली सफलता

Tractor Theft Case: कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा के आवास के सामने से चोरी हुए ट्रैक्टर को आखिर पुलिस ने बरामद कर लिया।

less than 1 minute read
Jul 20, 2025
बरामद ट्रैक्टर व कार के साथ पुलिस टीम। फोटो: पत्रिका

दौसा। कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा के आवास के सामने से चोरी हुए ट्रैक्टर को आखिर पुलिस ने बरामद कर लिया। जिला स्पेशल टीम, सदर थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में ट्रैक्टर को हरियाणा के पलवल इलाके से बरामद किया गया। साथ ही ट्रैक्टर को एस्कॉर्ट कर रही एक कार को भी पुलिस ने जब्त किया है।

इस मामले में पुलिस ने करीब 400 किलोमीटर दौड़भाग कर 1300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब जाकर ट्रैक्टर तक पहुंच सकी। सदर थाना प्रभारी रविन्द्र चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी के आरोपियों को भी चिह्नित कर लिया है, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: कांग्रेस MLA के घर से 26 दिन में 3 बार चोरी, महंगे सामान गायब; ‘X’ पर साझा की पीड़ा

ये पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि यह ट्रैक्टर विधायक आवास के सामने स्थित नेशनल हाईवे 21 से चोरी हुआ था, जिसका मुकदमा फतेहसिंह गुर्जर निवासी जटवाड़ा ने दर्ज कराया था। घटना के बाद मामले ने राजनीतिक रूप से भी तूल पकड़ा था। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने घटना को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार पर सवाल खड़े किए थे।

पुलिस टीम में सदर थानाधिकारी के अलावा डीएसटी के हैड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, लोकेश शर्मा, कांस्टेबल राजेंद्र शर्मा, घनश्याम यादव, बालकेश, पन्ना लाल, विशबर, सदर के कांस्टेबल दिलीप सिंह, संतलाल आदि थे।

ये भी पढ़ें

लूणी नदी में लगातार तीसरे साल आया पानी, जश्न में डूबे लोग; ढोल-नगाड़ों के साथ चुनरी ओढ़ाकर नदी का स्वागत

Also Read
View All

अगली खबर