दौसा

Rajasthan: दिवाली से पहले बुझा घर का चिराग, करंट से इकलौते बेटे की मौत; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

दौसा जिले के सिकराय कस्बे में दर्दनाक हादसे ने दिवाली की खुशियों को मातम में बदल दिया।

less than 1 minute read
Oct 20, 2025
फ्लैक्स इंस्टॉलेशन के दौरान हादसा, बिजली के करंट से झुलसे दो युवक, हालत गंभीर(photo-patrika)

Dausa News: दौसा जिले के सिकराय कस्बे में दर्दनाक हादसे ने दिवाली की खुशियों को मातम में बदल दिया। पीएनबी बैंक के पास बिजली का करंट लगने से 20 वर्षीय मयंक शर्मा की मौत हो गई। दिवाली से ठीक पहले इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

कस्बा निवासी दिनेश शर्मा का बेटा मयंक शर्मा रात करीब 8 बजे मोटर चालू करने के लिए बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रहा था। इसी दौरान अचानक करंट लगने से वह जोरदार झटके के साथ फर्श पर गिर पड़ा।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime: शराब के लिए रुपए नहीं दिए तो बदमाशों ने युवक को बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद हुई वारदात

परिजनों ने तुरंत उसे बेहोशी की हालत में उप जिला चिकित्सालय सिकराय पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। लेकिन उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

इकलौते बेटे की मौत

मयंक परिवार का इकलौता बेटा था और जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। घर में उसकी बहन की चार माह बाद शादी तय थी, जिससे परिवार इन दिनों उत्साह में था, लेकिन अचानक हुई यह दुर्घटना पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल गई।

बेटे के गम में पिता की बिगड़ी तबीयत

दिवाली से पहले बेटे के निधन की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। पिता दिनेश शर्मा बेटे के गम में बेसुध हो गए, जिनकी तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कस्बे में इस दर्दनाक हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है। पड़ोसी और परिचित परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं, लेकिन घर में पसरा सन्नाटा सब कुछ बयान कर रहा है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में बनेंगी इलेक्ट्रिक बसें, 1200 करोड़ से लगेगा प्लांट; खुलेंगे रोजगार के नए द्वार

Also Read
View All

अगली खबर