देहरादून

दरोगा की दबंगई : चाय वाले को कॉलर पकड़ घसीटकर पहुंचाया चौकी, फिर माफीनामा भी लिखवाया

Police Brutality:एक दरोगा ने एक चाय का खोखा चलाने वाले गरीब शख्स को अपने गुस्से का शिकार बना डाला। चाय के खोखे के सामने से गाड़ी हटाने का आग्रह सुन भड़के दरोगा ने इस कृत्य का अंजाम दिया। इतना ही नहीं उसने इस काम के लिए पुलिस फोर्स भी बुला डाली और चौकी में चाय वाले से माफिनामा तक लिखवा डाला।

2 min read
Dec 15, 2025
एआई से बनाई गई प्रतीकात्मक फोटो

Police Brutality:दरोगा की सरेआम दबंगई का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। ये मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर का है। यहां पर एक दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह चाय के खोखे वाले को घसीटते हुए और अपशब्द कहते हुए ले जाता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि दरोगा और दो सिपाही खोखे वाले को चौकी ले गए, जहां उससे माफीनामा लिखवाया। घटना हल्द्वानी के हीरानगर चौकी क्षेत्र में शनिवार की बताई जा रही है। यहां पर एक व्यक्ति चाय का खोखा चलाता है। एक दरोगा ने उसके खोखे के सामने कार लगा दी। बताया जा रहा है कि खोखे वाले ने दरोगा से कार किनारे लगाने को कहा तो वह बिफर गया। दरोगा पर उसे गालियां देने का आरोप है। बताया जा रहा है कि इसके बाद दरोगा ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई और खोखे वाले को कॉलर पकड़ते हुए घसीटकर चौकी ले गए। पुलिस के रवैये की सोशल मीडिया में कड़ी आलोचना हो रही है। हालांकि हम वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करते हैं। इधर, एसएचओ विजय सिंह मेहता के मुताबिक, खोखे वाला, दरोगा को गाली दे रहा था। बाद में उसने चौकी में माफीनामा दिया है, जिसके बाद मामला खत्म हो गया है।

सिपाही ने नाक रगड़कर मांगी माफी

हल्द्वानी में बीते दिनों ने सिपाही ने भी खूब दबंगई दिखाई थी। बाइक टकराने पर सिपाही ने रोडवेज कर्मी की नाक तोड़ डाली थी। इससे हड़कंप मच गया था। उसके बाद घायल कर्मी का उपचार किया गया था। खुद को फंसता देख अगले ही दिन आरोपी सिपाही कोतवाली पहुंच गया था, जहां दूसरा पक्ष शिकायत लेकर पहुंचा हुआ था। आरोपी सिपाही ने पीड़ित के पैरों में गिरकर माफी मांगी थी। खुद की नौकरी संकट में बताते हुए सिपाही थाने में रो भी रहा था। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। अब इधर, दरोगा की दबंगई का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमा मुश्किल में आ गया है।

Updated on:
15 Dec 2025 09:08 am
Published on:
15 Dec 2025 09:07 am
Also Read
View All

अगली खबर