देहरादून

Weather News:पांच दिसंबर से मौसम बेकाबू, बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट, ठिठुराएगी शीतलहर

Weather Prediction:मौसम बदलने वाला है। आईएमडी ने उत्तराखंड में पांच दिसंबर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की भी संभावना जताई है। इसके अलावा राज्य के कई इलाकों में कोहरा छाने का भी पूर्वानुमान है। इससे तापमान में गिरावट आने और ठंड में बढ़ोत्तरी की संभावना है।

less than 1 minute read
Dec 03, 2025
उत्तराखंड में पांच दिसंबर से मौसम करवट लेने वाला है। फोटो सोर्स एआई

Weather Prediction:मौसम की मार झेलने के लिए तैयार हो जाएं। इस वक्त उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन कोरी ठंड से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। पहाड़ों में सुबह के वक्त पाले की चादर बिछ रही है। कई इलाकों में सड़कों पर भी पाला जमा हुआ है। अत्यधिक पाला गिरने से ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आने वाले एक-दो दिन के भीतर न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक और गिरावट आने के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में चार दिसंबर को भी उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में पाला गिरने की संभावना है। राज्य में पांच दिसंबर से मौसम के करवट लेने और बारिश की संभावना है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में पांच, सात और आठ दिसंबर को बर्फबारी की भी संभावना है। बारिश और बर्फबारी से समूचे उत्तराखंड और इससे सठे यूपी के विभिन्न जिलों में शीतलहर चलने की भी संभावना है।

इन जिलों में बारिश के आसार

आईएमडी ने उत्तराखंड में पांच, सात और आठ दिसंबर को बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक पांच दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। उस दिन 32 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की भी संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। छह दिसंबर को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। सात और आठ दिसंबर को भी उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश जबकि 32 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के आसार हैं। नौ दिसंबर को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा।

Updated on:
03 Dec 2025 12:57 pm
Published on:
03 Dec 2025 12:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर