देवरिया

8 साल से फर्जी दारोगा बन घूम रही थी महिला, पकड़ी गई तो किया ये खुलासा

देवरिया जिले में एक महिला को दारोगा की वर्दी पहने हुए घूमते हुए पकड़ा गया। महिला ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया किया है।

less than 1 minute read
Nov 09, 2024

बिहार में फर्जी आईपीएस अधिकारी के पकड़े जाने के बाद, खामपार थाना क्षेत्र में एक महिला को दारोगा की वर्दी पहनकर घूमते हुए देखा गया। पुलिस ने पूरी रात फर्जी दारोगा से पूछताछ की और फिर उसे थाने से जमानत पर छोड़ दिया। मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वर्दी पहनने का शौक या कुछ और?

पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि वह लखनऊ में रहती है और बच्चों को पढ़ाती है। उसे अपने गांव में वर्दी पहनकर जाने का शौक था इसलिए उसने यह वर्दी खरीदी और छठ पूजा के दिन अपने घर जाने के लिए ट्रेन से यात्रा शुरू कर दी। अब पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जमानत मुचलके पर छोड़ दिया है।

थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी को हुआ शक

जब फर्जी दारोगा भाटपाररानी में ट्रेन से उतरी, तो अपने पति को फोन कर बुलाया। इसके बाद वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी की नजर महिला पर पड़ी जो दारोगा की वर्दी में थी और यह संदिग्ध लगी। पुलिस ने बाइक रोककर महिला और उसके पति से पूछताछ की तो महिला थोड़ी घबराई हुई दिखाई दी जिससे पुलिस को संदेह हुआ। महिला ने बताया कि उसने शौकिया तौर पर यह वर्दी पहनी थी और वह लखनऊ से इसे खरीद कर गांव आ रही थी।

पुलिस ने क्या कहा?

थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी के अनुसार, महिला ने सिर्फ शौक के तौर पर यह वर्दी पहनी थी। इसके बाद उसके खिलाफ बीएनएस धारा 205 के तहत मामला दर्ज किया गया और जमानत मुचलके पर उसे छोड़ दिया गया। महिला का मायका बिहार के सिवान जिले के लद्दी सरहरी गांव में है।

Also Read
View All
STF पर दोनों हाथों से फायरिंग करने वाले शातिर के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार…देवरिया में बड़े कांड की जुगत में थे मऊ के बदमाश

संवेदनहीन होते खून के रिश्ते, भाइयों ने ही मृतक का अंतिम संस्कार करने से कर दिया इंकार…पुलिसकर्मियों ने निभाया वर्दी का फर्ज

यूपी में पूर्व भाजपा विधायक समेत 6 पर महिला से मारपीट, अश्लील हरकत का आरोप…मुकदमा दर्ज

यूपी में चल रहा था राष्ट्रीय सुरक्षा से गंभीर खिलवाड़, “सिमबॉक्स फ्रॉड” कर टेलीकॉम को लगा रहे थे करोड़ों का चूना

बारात में लग्जरी गाड़ियां तो बहुत देखे होंगे…पर देवरिया में निकली ऐसी बारात भी बन गई कौतूहल का केंद्र

अगली खबर