देवरिया

यूपी के पूर्व IPS ने देवरिया पुलिस पर टूथपेस्ट नहीं लौटाने का लगाया आरोप…कोर्ट ने मांगी इंस्पेक्टर से आख्या

यूपी के पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने अब देवरिया जिले की कोतवाली पुलिस को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। आरोप गिरफ्तारी के समय बरामद सामानों की वापसी से संबंधित है।

less than 1 minute read
Jan 13, 2026
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, पूर्व IPS

देवरिया जिला कारगार में धोखाधड़ी के मामले में निरुद्ध पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने कोतवाली पुलिस की वर्किंग और ईमानदारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि गिरफ्तारी के समय पुलिस ने बरामद की गई पूरी रकम व सामान उन्हें नहीं लौटाया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने देवरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से आख्या तलब की है।

ये भी पढ़ें

संभल हिंसा केस में बड़ा मोड़: ASP अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश

गिरफ्तारी के समय बरामद रकम को सुपुर्द करने का था आदेश

जैसा कि मालूम हो पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर वर्ष 1999 में धोखाधड़ी कर पत्नी नूतन ठाकुर के नाम औद्योगिक प्लाट आवंटित कराने के मामले में 10 दिसंबर 2025 से जिला जेल में निरुद्ध हैं। उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि गिरफ्तारी के समय कोतवाली पुलिस ने उनके पास से 42 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन व एक टूथपेस्ट बरामद किया था। बाद में कोर्ट के आदेश पर पुलिस को बरामद समस्त सामान उनके पैरवीकार अतुल कुमार को सिपुर्द करना था।

पूर्व IPS ने इन चीजों को नहीं लौटाने पर CJM को लिखी चिट्ठी

कोतवाली पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने 42 हजार रुपये में से केवल 7208 रुपये ही वापस किए, जबकि शेष धनराशि व टूथपेस्ट नहीं दिया। इसके साथ ही दोनों मोबाइल फोन के लाक भी टूटे हुए पाए गए। इस संबंध में पूर्व IPS ने पुनः कोर्ट में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि पुलिस की ओर से जानबूझकर उनका पूरा सामान नहीं लौटाया जा रहा है। मामले की सुनवाई के दौरान प्रभारी CJM शैलजा मिश्रा की अदालत ने इस प्रकरण को गंभीर मानते हुए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से 23 जनवरी तक विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। फिलहाल कोर्ट के इस आदेश से एक बार फिर मामला सुर्खियों में आ गया है।

ये भी पढ़ें

प्रयागराज माघ मेले में लगी भीषण आग…कल्पवासी भागे, 3 किलोमीटर दूर से दिख रहीं आग की लपटें

Updated on:
13 Jan 2026 10:11 pm
Published on:
13 Jan 2026 10:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर