देवरिया में एक नशेड़ी युवक मामूली विवाद में अपनी मां के ऊपर धारदार समान से हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से मां की मौके कर ही मौत हो गई।
देवरिया में हैरान करने वाली घटना हुई है, यहां नशे के आदी युवक ने अपने मां की ही हत्या कर दी, मृतका एक स्कूल में शिक्षक थी। घटना जिले के खास चौरसिया चौक बरई टोला की है।
जानकारी के मुताबिक अंजना जायसवाल 50 वर्ष एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थीं। पति की मौत के बाद से वह मायके में ही रह रहीं थीं। बुधवार को घर पर उनका बेटा हिमांशु किसी बात को लेकर उनसे विवाद करने लगा, बात बढ़ने पर उसने अपनी मां के सिर पर धारदार चीज से मार दिया। घायल महिला थोड़ी ही देर में दम तोड़ दीं।घर पर हुई इस घटना की सूचना मायके वालों ने 112 पर दिए , थोड़ी ही देर में ASP दीपेंद्र नाथ चौधरी, CO संजय कुमार रेड्डी और कोतवाल दिलीप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
एसपी देवरिया विक्रांत वीर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से धारदार हथियार बरामद किया है ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी बेटा दीपक, जो नशे का आदी बताया जा रहा है, वारदात के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।