8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस भर्ती से पहले ही मिल गई मौत, ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत…दूसरा युवक गंभीर

कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों पुलिस भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने पुलिस लाइन जा रहे थे। हादसे के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

कुशीनगर में सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे में बाइक को ठोकर मारने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें: शामली एनकाउंटर : घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार बलिदान… ददुआ, ठोकिया , दुजाना एनकाउंटर में रहे शामिल

पुलिस भर्ती के लिए जा रहे थे वेरिफिकेशन कराने, ट्रक ने रौंदा

जानकारी केदेवरिया जनपद के भलुहनी थाना क्षेत्र के जरार मानिक निवासी जयप्रकाश पुत्र दरबारी उम्र 27 वर्ष व शशि कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेश उम्र 26 साल बाइक से पुलिस लाइन में चल रहे अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व शरीर मापन में शामिल होने के लिए जा रहे थे। अभी वह कसया पडरौना मार्ग पर डिघवा मोड़ के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने उनके बाइक में ठोकर मार दिया। इसके बाद ट्रक नियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। उसके नीचे दबने से शशि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वही जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर कसया थाने के दरोगा विवेक तिवारी व रघुनाथ गौतम आदि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर हाइड्रा से ट्रक को हटवा कर युवक के शव को बाहर निकाल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से हाईवे पर आधे घंटे तक अवागमन प्रभावित रहा।