देवरिया में लगातार लापरवाह पुलिसकर्मियों की शिकायते कप्तान को मिल रही थीं, इसको संज्ञान में लेते हुए SP संजीव सुमन ने विभाग में बड़े पैमाने पर कारवाई की है।
देवरिया में अचानक SP संजीव सुमन ने विभाग में बड़ा फेरबदल किया है, इस कारवाई के बाद महकमे में हड़कंप मचा है, बता दें कि कुछ दिनों से लगातार पब्लिक फीडिंग विभाग के प्रति नेगेटिव जा रही थी। इसको देखते हुए कप्तान ने लापरवाई बरतने के आरोप में एक उप निरीक्षक सहित छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। इसके अलावा, 24 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उनका तबादला भी किया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में तरकुलवा थाने के उप निरीक्षक शुभम कुमार सिंह शामिल हैं। इनके साथ श्रीरामपुर थाने के कांस्टेबल अजीत यादव, रामपुर कारखाना थाने की महिला कांस्टेबल पुष्पा यादव, कमलपुर थाने के हेड कांस्टेबल शिवशंकर सिंह यादव, तरकुलवा थाने के कांस्टेबल दीपेश राय और खानपुर थाने के कांस्टेबल सैल रतन को भी लाइन हाजिर किया गया है।
SP ने लॉ एंड ऑर्डर को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 24 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें बनकटा थाने के राघवेंद्र सिंह को मदनपुर, पुलिस लाइन के उप निरीक्षक शिवांग तोमर को साइबर थाना महुआडीह और महुआडीह के संतोष कुमार मौर्य को बनकटा भेजा गया है।
डायल 112 में तैनात कांस्टेबल श्रीप्रकाश यादव को एसपी कार्यालय में वाचक बने हैं, सदर कोतवाली के रामसागर गुप्ता को बनकटा और तरकुलवा की महिला कांस्टेबल प्रियंका चौधरी को रामपुर कारखाना थाना कार्यालय स्थानांतरित किया गया है। इसी क्रम में कई अन्य पुलिसकर्मियों को सदर कोतवाली, भटनी, बरहज, सुरौली, भाटपार रानी और पुलिस लाइन सहित विभिन्न स्थानों पर नई तैनाती मिली है। SP संजीव सुमन ने सख्त निर्देश दिया है कि लापरवाही, भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।