देवरिया

देवरिया में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में लोगों की थानों पर हुई तैनाती

देवरिया में बीते कुछ महीनों से लगातार क्राइम ग्राफ बढ़ता जा रहा है, हत्या की बड़ी घटनाओं से जिले में पुलिस का नेटवर्क पूरी तरह फेल नजर आया है।

less than 1 minute read
Nov 26, 2024

SP देवरिया संकल्प शर्मा ने जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए 75 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। एसपी ने थानों पर तैनात तीन उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया है। एक उपनिरीक्षक को पुलिस लाइन से थाने पर तैनाती दी है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात 18 हेड कांस्टेबल व 3 महिला हेड कांस्टेबल को थानों पर तैनात किया गया है।

तीन दरोगा लाइन हाजिर

रूद्रपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव, भाटपाररानी से सतगुरू मिश्रा, बरियारपुर से अवसार अहमद को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं पुलिस लाइन से ज्ञानसिंह पटेल को लार थाने में तैनात किया गया है। बरहज थाने में तैनात कम्यूटर ऑपरेटर शिवम कुमार राय को कोतवाली, कोतवाली में तैनात बीर बहादुर वर्मा को बरहज थाने में नई तैनाती मिली है।

पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में लोगों की थाने पर हुई तैनाती

एसपी ने पुलिस लाइन से 18 हेड कांस्टेबल, 12 कांस्टेबल, 3 महिला हेड कांस्टेबल व 4 महिला कांस्टेबल को थानों पर तैनात किया है। वहीं सलेमपुर कोतवाली में तैनात चार कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि चार कांस्टेबल को थानों पर तैनात किया गया है। सलेमपुर में तैनात एक महिला कांस्टेबल को सुरौली थाने में तैनात किया गया है। खुखुन्दू थाने में तैनात दो कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है और चार कांस्टेबल को थानों पर तैनात किया गया है। वहीं एक महिला कांस्टेबल को तरकुलवां थाने में नई तैनाती मिली है। बघौचघाट, बनकटा, मदनपुर, मईल, लार, बरियारपुर, बरहज, रूद्रपुर, श्रीरामपुर व डायल 112 में तैनात पुलिकर्मियों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया गया है।

Also Read
View All
STF पर दोनों हाथों से फायरिंग करने वाले शातिर के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार…देवरिया में बड़े कांड की जुगत में थे मऊ के बदमाश

संवेदनहीन होते खून के रिश्ते, भाइयों ने ही मृतक का अंतिम संस्कार करने से कर दिया इंकार…पुलिसकर्मियों ने निभाया वर्दी का फर्ज

यूपी में पूर्व भाजपा विधायक समेत 6 पर महिला से मारपीट, अश्लील हरकत का आरोप…मुकदमा दर्ज

यूपी में चल रहा था राष्ट्रीय सुरक्षा से गंभीर खिलवाड़, “सिमबॉक्स फ्रॉड” कर टेलीकॉम को लगा रहे थे करोड़ों का चूना

बारात में लग्जरी गाड़ियां तो बहुत देखे होंगे…पर देवरिया में निकली ऐसी बारात भी बन गई कौतूहल का केंद्र

अगली खबर