देवरिया

देवरिया में पुलिस महकमे में बड़ी फेरबदल, कई इंस्पेक्टरों, सब इंस्पेक्टरों की हुई नई तैनाती

देवरिया में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु SP संकल्प शर्मा ने महकमे में बड़ा फेरबदल किया है जिसने कई दरोगाओं और इंस्पेक्टरों को नई तैनाती मिली है।

2 min read
Dec 20, 2024

देवरिया में SP संकल्प शर्मा ने 3 इंस्पेक्टर और 8 सब इंस्पेक्टर को नई तैनाती दी है, भवानी छापर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है।

इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर रणजीत सिंह भदौरिया को डायल 112 का प्रभारी दिया गया है। कुछ दिनों पहले ही इन्हें भटनी थाना से पुलिस लाइन भेजा गया था। इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज को पुलिस लाइन से मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है। छठ पूजा के दिन निहाल सिंह हत्याकांड के बाद इन्हें मदनपुर थाना से लाइन हाजिर किया गया था।इंस्पेक्टर कपिलदेव चौधरी को पुलिस लाइन से सोशल मीडिया सेल में भेजा गया है। लगभग एक माह पूर्व व्यापारी की पत्नी की दिनदहाड़े हत्या के मामले में स्थानीय लोगों की नाराजगी के बाद लार थाना का प्रभार ले लिया गया था। इनकी जगह पर उमेश बाजपेई को लार थाना की कमान दी गई थी।

इन सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह को महुआडीह थाना के हेतिमपुर चौकी प्रभारी से लार थाना की कस्बा चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन में रहे सब इंस्पेक्टर गोपाल प्रसाद को महुआडीह थाना के हेतिमपुर चौकी का प्रभार दिया गया है। लार थाना के कस्बा चौकी प्रभारी रहे सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार मिश्र को लार थाना की मेहरौना चौकी का प्रभारी बनाया गया है।लंबे समय से पुलिस लाइन में रहे सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह को रुद्रपुर थाना के कस्बा चौकी की कमान दी गई है। पुलिस लाइन में रहे सब इंस्पेक्टर अभिमित कुमार को सदर कोतवाली के सेंटर चौकी की जिम्मेदारी मिली है। सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार को पुलिस लाइन से भटनी थाना के घाटी चौकी का प्रभार दिया गया है।पुलिस लाइन में रहे डॉ. महेंद्र कुमार को मइल थाना के भागलपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। सब इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह को श्रीरामपुर थाना के भवानी छापर चौकी से हटाकर लाइन हाजिर किया गया है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह सामान्य फेरबदल है।

Also Read
View All
STF पर दोनों हाथों से फायरिंग करने वाले शातिर के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार…देवरिया में बड़े कांड की जुगत में थे मऊ के बदमाश

संवेदनहीन होते खून के रिश्ते, भाइयों ने ही मृतक का अंतिम संस्कार करने से कर दिया इंकार…पुलिसकर्मियों ने निभाया वर्दी का फर्ज

यूपी में पूर्व भाजपा विधायक समेत 6 पर महिला से मारपीट, अश्लील हरकत का आरोप…मुकदमा दर्ज

यूपी में चल रहा था राष्ट्रीय सुरक्षा से गंभीर खिलवाड़, “सिमबॉक्स फ्रॉड” कर टेलीकॉम को लगा रहे थे करोड़ों का चूना

बारात में लग्जरी गाड़ियां तो बहुत देखे होंगे…पर देवरिया में निकली ऐसी बारात भी बन गई कौतूहल का केंद्र

अगली खबर