9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में पशु तस्करों ने SP को ही दे दी चुनौती, बंगले के पास से उठा ले गए गौवंश, मुहल्ले वालों पर किए पथराव

गोरखपुर शहर के सुरक्षित इलाके सिविल लाइंस में पशु तस्करों द्वारा की गई गौवंश की चोरी और विरोध पर पथराव की घटना से हड़कंप मचा है। कुछ ही दूरी पर SSP, SP सिटी, SP नॉर्थ, SP साउथ सहित कई अधिकारियों के निवास है।

2 min read
Google source verification

बुधवार की देर रात शहर के सबसे पाश इलाके सिविल लाइंस में स्थित SP आवास के पास पिकअप से पहुंचे पशु तस्करों ने एसपी आवास के पास रहने वाले अशोक यादव की दो गाएं चुरा लीं।तस्करों को देख युवक ने विरोध करने के साथ ही शोर मचाया तो उन पर पथराव कर दिया। वारदात के बाद तस्कर धर्मशाला की ओर फरार हो गए। शहर के उस सुरक्षित इलाके में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: BJP विधायक का दर्द, अपनी ही सरकार में नहीं हो रही सुनवाई…बिजली विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप

रात्रि डेढ़ बजे पशु तस्कर पहुंचे SP आवास , उठाने लगे गौवंश

एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव के आवास की तरफ जाने वाली गली के बीच में अशोक यादव का मकान है। यहीं पर उन्होंने दो गाएं पाल रखी थीं। बुधवार की रात में 1:30 बजे बाइक और पिकअप से 10-12 की संख्या में पशु तस्कर पहुंचे और पीछे के दरवाजे पर बंधी अशोक की एक गाय को लाद लिया।रस्सी खोलने के दौरान दूसरी गाय सिटी माल वाली गली की ओर भागी तो बाइक से पीछा कर एमपी स्कूल वाली गली में घेर लिया।

युवक के टोकने पर किए पथराव, मुहल्ले में अफरातफरी

तस्कर पशु को लाद रहे थे इसी बीच एक युवक ने टोका तो उन्होंने मारने के लिए दौड़ा लिया। युवक ने इसकी जानकारी कचहरी पुलिस चौकी पर पहुंचकर दी और लौटे तो पशु तस्करों ने गाय को पिकअप पर लाद लिया था। युवक की गाड़ी को देखते ही तस्करों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद अफरातफरी मच गई।

SP सिटी, गोरखपुर

पथराव के दौरान छात्र नेता गाड़ी में एक ईंट भी लग गई। पुलिस के पहुंचने पर तस्कर फरार हो गए। इसके बाद नीरज ने अशोक यादव के घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की।इलाके में लगे सीसी कैमरे का फुटेज देखा जा रहा है ताकि तस्करों की पहचान की जा सके। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि तस्करों की तलाश चल रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग