देवरिया

देवरिया में युवक की हत्या से सनसनी, पार्टी के बहाने ले जाकर चाकुओं से गोदा

देवरिया में नए साल की पार्टी के बहाने युवक को घर से बाहर ले जाकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। युवक के हत्या की खबर फैलते से एक बार फिर जिले में सनसनी फैल गई। सूचना पर SP देवरिया विक्रांत वीर घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल किए।

2 min read
Jan 04, 2025

देवरिया में फिर एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है। यहां शुक्रवार की रात बनकटा जगदीश में पार्टी के बहाने घर से बुला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस मृतक के भाई की तहरीर पर दो नामजद सहित तीन के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया।सूचना पाकर एसपी विक्रांत वीर ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए है।

पार्टी के बहाने युवक को घर से बुलाकर ले गए

जानकारी के मुताबिक श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटा जगदीश निवासी शिवजी राजभर नलजल योजना में प्राइवेट पाइप फिटर का काम करता है। वह तीन दिन पहले घर आया था। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे उनके गांव के ही रहने वाले नंदन व एक अन्य युवक नया साल की पार्टी मनाने के लिए घर से बुलाकर के गए।

घर से कुछ दूर ही चाकुओं से गोदा हुआ शव मिला

शुक्रवार की देर शाम शिवजी घायल अवस्था में गांव के दक्षिण तरफ रोड पर पड़ा हुआ मिला, उसके शरीर पर चाकुओं के कई घाव मिले।ग्रामीणों के शोर करने पर परिजन पहुंचे और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में पहुचने के बाद वहां के चिकित्सकों ने शिवजी को मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल पर पहुंचे SP, एक हत्यारोपी गिरफ्तार

सूचना पर एसपी विक्रांत वीर ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों से जानकारी ली। मामले में मृतक के भाई जनक कुमार राजभर की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही नंदन व चंदन सहित तीन के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस ने एक हत्यारोपी नंदन प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है जल्द ही हत्या की वजह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published on:
04 Jan 2025 10:43 pm
Also Read
View All
STF पर दोनों हाथों से फायरिंग करने वाले शातिर के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार…देवरिया में बड़े कांड की जुगत में थे मऊ के बदमाश

संवेदनहीन होते खून के रिश्ते, भाइयों ने ही मृतक का अंतिम संस्कार करने से कर दिया इंकार…पुलिसकर्मियों ने निभाया वर्दी का फर्ज

यूपी में पूर्व भाजपा विधायक समेत 6 पर महिला से मारपीट, अश्लील हरकत का आरोप…मुकदमा दर्ज

यूपी में चल रहा था राष्ट्रीय सुरक्षा से गंभीर खिलवाड़, “सिमबॉक्स फ्रॉड” कर टेलीकॉम को लगा रहे थे करोड़ों का चूना

बारात में लग्जरी गाड़ियां तो बहुत देखे होंगे…पर देवरिया में निकली ऐसी बारात भी बन गई कौतूहल का केंद्र

अगली खबर