देवरिया में एक कामान्ध पिता ने अपनी ही बेटी के साथ रेप किया। रविवार को मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए घटना की जानकारी दी। उधर, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
देवरिया में खून के रिश्ते को तार तार करने वाली घटना हुई है, यहां एक कामान्ध बाप ने अपनी ही किशोर उम्र की बेटी से रेप किया। पीड़िता की मां जब उसे लेकर थाने पहुंची तो पुलिसकर्मी भी भौचक्के रह गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। SP देवरिया विक्रांत वीर ने पूरे मामले पर खुद अपनी नजर बनाए हुए थे। SP ने कहा कि एविडेंस इकट्ठा कर कड़ी पैरवी की जाएगी जिससे कि दोषी बाप को कठोर सजा दिलाई जा सके।
देवरिया में हुई यह घृणित घटना तब उजागर हुई जब किशोरी पिता के इस कुकृत्य पर ज्यादे दिन तक पर्दा नहीं डाल पाई और खुद आहत होकर मां को सारी बातें बता दी। पीड़िता का पिता पहले ही फरार हो चुका था। बेटी की आपबीती सुन मां अवाक रह गई।वह फौरन थाने पहुंच गई और पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। पिता पर आरोप है कि उसने मां-बेटी के साथ मारपीट कर उन्हें धमकाने की कोशिश की थी ताकि वे पुलिस के पास ना जाएं। रविवार को एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.