देवरिया

देवरिया में कलयुगी बाप की काली करतूत, अपनी ही किशोर उम्र की बेटी का रेप कर हो गया था फरार

देवरिया में एक कामान्ध पिता ने अपनी ही बेटी के साथ रेप किया। रविवार को मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए घटना की जानकारी दी। उधर, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

less than 1 minute read
Feb 03, 2025

देवरिया में खून के रिश्ते को तार तार करने वाली घटना हुई है, यहां एक कामान्ध बाप ने अपनी ही किशोर उम्र की बेटी से रेप किया। पीड़िता की मां जब उसे लेकर थाने पहुंची तो पुलिसकर्मी भी भौचक्के रह गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। SP देवरिया विक्रांत वीर ने पूरे मामले पर खुद अपनी नजर बनाए हुए थे। SP ने कहा कि एविडेंस इकट्ठा कर कड़ी पैरवी की जाएगी जिससे कि दोषी बाप को कठोर सजा दिलाई जा सके।

अपनी ही किशोर उम्र की बेटी से रेप कर फरार हुआ पिता

देवरिया में हुई यह घृणित घटना तब उजागर हुई जब किशोरी पिता के इस कुकृत्य पर ज्यादे दिन तक पर्दा नहीं डाल पाई और खुद आहत होकर मां को सारी बातें बता दी। पीड़िता का पिता पहले ही फरार हो चुका था। बेटी की आपबीती सुन मां अवाक रह गई।वह फौरन थाने पहुंच गई और पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। पिता पर आरोप है कि उसने मां-बेटी के साथ मारपीट कर उन्हें धमकाने की कोशिश की थी ताकि वे पुलिस के पास ना जाएं। रविवार को एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.

Published on:
03 Feb 2025 04:37 pm
Also Read
View All
STF पर दोनों हाथों से फायरिंग करने वाले शातिर के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार…देवरिया में बड़े कांड की जुगत में थे मऊ के बदमाश

संवेदनहीन होते खून के रिश्ते, भाइयों ने ही मृतक का अंतिम संस्कार करने से कर दिया इंकार…पुलिसकर्मियों ने निभाया वर्दी का फर्ज

यूपी में पूर्व भाजपा विधायक समेत 6 पर महिला से मारपीट, अश्लील हरकत का आरोप…मुकदमा दर्ज

यूपी में चल रहा था राष्ट्रीय सुरक्षा से गंभीर खिलवाड़, “सिमबॉक्स फ्रॉड” कर टेलीकॉम को लगा रहे थे करोड़ों का चूना

बारात में लग्जरी गाड़ियां तो बहुत देखे होंगे…पर देवरिया में निकली ऐसी बारात भी बन गई कौतूहल का केंद्र

अगली खबर