8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में इस वजह से हुई दलित युवती की हत्या, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार  

Ayodhya Dalit Girl Murder Case: अयोध्या के दलित युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी परिवार का परिचित है जिसे लड़की के भाई ने पिटा था। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

2 min read
Google source verification
Ayodhya

Ayodhya Dalit Girl Murder Case Accused: अयोध्या के दलित युवती की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लड़की के भाई ने एक आरोपी को पहले पीटा था।

पुलिस ने क्या कहा ? 

SSP राज करन नैयर ने कहा कि मामले में पुलिस की चार टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन, टेक्निकल सर्वेलांस और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से केस का सफल अनावरण किया गया है। तीन आरोपी हरिराम कोरी, विजय साहू और दिग्गविजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला ?

अयोध्या के 22 के युवती की हत्या कर दी गई है। युवती तीन दिनों से लापता थी। 01 फरवरी 2025 (शनिवार) को उसका अर्धनग्न शव गांव के पास नाले में मिला था। शव पर जख्म के गहरे निशान पाए गए थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में दलित युवती की हत्या, परिजनों को रेप की आशंका, जानें क्या है पूरा मामला ?

कौन है ये आरोपी ?

अयोध्या पुलिस ने दलित युवती की हत्या के मामले का खुलाशा करते हे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिस गांव की लड़की थी उसी गांव के विजय साहू, हरिराम कोरी और दिग्विजय सिंह ने युवती की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

क्यों हुई युवती की हत्या ? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी दिग्गविजय सिंह का युवती के पिता के पास आना-जाना था। किसी बात को लेकर युवती के भाई ने दिग्गविजय सिंह की पिटाई कर दी थी। इसी बात को लेकर दिग्गविजय सिंह खुन्नस खाये रहता था और बदला लेने की ताक में रहता था।

यह भी पढ़ें: दलित युवती की हत्या ने राजनीति को दिया मौका! कोई फुटकर रोया तो किसी ने बताया नौटंकी, मिल्कीपुर उपचुनाव में खूब भुनाया जा रहा ये मामला

30 जनवरी की रात में हुई हत्या 

30 जनवरी की रात जब लड़की कथा सुनकर आ रही थी तभी दिग्गविजय सिंह अपने साथी हरिराम कोरी और विजय साहू के साथ नशा कर रहा था। लड़की को अकेला देख वो उसे खेत में खिंच लिया। लड़की के साथ उनलोगों ने जबरदति करने की कोशिश की और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी 


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग