देवरिया

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा यूपी का यह गांव, पीड़ित के दरवाजे पर चढ़ कर बदमाशों ने मारी गोली

देवरिया जिले में सोमवार की रात दबंगों ने प्रशासन के खौफ को दरकिनार करते हुए खोरा राम गांव में एक युवक के घर पर चढ़ कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली।

less than 1 minute read
Jun 03, 2025

सोमवार की रात देवरिया जिले के सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के खोराराम गांव में मनबढ़ युवकों ने विजय यादव के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की, इस दौरान गोली लगने से विजय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से ओर इलाका दहशत में आ गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है, फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

खोराराम गांव में पीड़ित के घर चढ़ कर फायरिंग, गोली लगने से हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात पूरा गांव नींद में था उसी दौरान खोराराम गांव में कुछ अज्ञात हमलावरों ने विजय यादव के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान विजय यादव को पेट और पैर में गोलियां लगीं। परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष, गांव में भारी फोर्स तैनात

ASP अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि फिलहाल अभी तक की जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। घटनास्थल से बरामद साक्ष्य और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। फायरिंग की घटना के बाद खोराराम गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी है। ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।

Published on:
03 Jun 2025 11:30 am
Also Read
View All

अगली खबर