28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में युवक की नृशंस हत्या, आधा दर्जन टुकड़ों में कटी थी लाश…BSF का मेडिकल और फिजिकल टेस्ट कर चुका था पास

मंगलवार की सुबह अयोध्या क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यहां बीकापुर कोतवाली के पास एक युवक की नृशंस हत्या कर फेंकी लाश मिली। युवक घर के बाहर सोया हुआ था। देर रात हत्यारे उसकी हत्या कर फरार हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र मे एक युवक को हत्यारों ने निर्दयता पूर्वक कई टुकड़ों में काट डाला, उसकी लाश कोतवाली थाने से लगभग ढाई सौ मीटर की दूरी पर मिलीं। युवक घर के बाहर अपने चारपाई पर सोया था। परिजनों की सूचना पर सोमवार रात ढाई बजे पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर सघन जांच-पड़ताल की।

यह भी पढ़ें: देवरिया में व्यापक पैमाने पर SP ने किया फेरबदल, कार्यों में लापरवाही पर होगी कड़ी कारवाई

परिजनों ने हत्या का आरोप परिवार के ही दूसरे भाई पर लगाया

मृतक के घरवालों ने परिवार के ही एक दूसरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया, आरोप है कि उसने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर दी। युवक की क्षत विक्षत लाश देख घर वाले बदहवास हो गए हैं। युवक की पहचान दिनेश कुमार वर्मा के रूप में हुई है। दिनेश अपने माता-पिता, दो बहनों और दो भाइयों के साथ रहता था। दिनेश के पिता राजकुमार वर्मा बीकापुर बाजार में पान की छोटी से दुकान चलाते हैं।

BSF भर्ती का फिजिकल, मेडिकल टेस्ट पास कर चुके था मृतक

मृतक के परिजनों ने बताया कि दिनेश बीए की पढ़ाई पूरी कर चुका था। वह BSF में जाने की तैयारी कर रहा था। मेडिकल और फिजिकल टेस्ट में भी पास कर चुका था। दिनेश ने हाईस्कूल भारती इंटर कॉलेज से, इंटरमीडिएट शिक्षा दीक्षा खजुरहट से और बीए की पढ़ाई महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज से की थी।

हत्या की इस वारदात से अयोध्या में हड़कंप

CO पीयूष कुमार ने बताया शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर यह मामला आपसी जमीन विवाद का लग रहा है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है। हत्या की इस जघन्य वारदात से पूरे अयोध्या ने हड़कंप मचा हुआभाई।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग