
अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र मे एक युवक को हत्यारों ने निर्दयता पूर्वक कई टुकड़ों में काट डाला, उसकी लाश कोतवाली थाने से लगभग ढाई सौ मीटर की दूरी पर मिलीं। युवक घर के बाहर अपने चारपाई पर सोया था। परिजनों की सूचना पर सोमवार रात ढाई बजे पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर सघन जांच-पड़ताल की।
मृतक के घरवालों ने परिवार के ही एक दूसरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया, आरोप है कि उसने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर दी। युवक की क्षत विक्षत लाश देख घर वाले बदहवास हो गए हैं। युवक की पहचान दिनेश कुमार वर्मा के रूप में हुई है। दिनेश अपने माता-पिता, दो बहनों और दो भाइयों के साथ रहता था। दिनेश के पिता राजकुमार वर्मा बीकापुर बाजार में पान की छोटी से दुकान चलाते हैं।
मृतक के परिजनों ने बताया कि दिनेश बीए की पढ़ाई पूरी कर चुका था। वह BSF में जाने की तैयारी कर रहा था। मेडिकल और फिजिकल टेस्ट में भी पास कर चुका था। दिनेश ने हाईस्कूल भारती इंटर कॉलेज से, इंटरमीडिएट शिक्षा दीक्षा खजुरहट से और बीए की पढ़ाई महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज से की थी।
CO पीयूष कुमार ने बताया शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर यह मामला आपसी जमीन विवाद का लग रहा है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है। हत्या की इस जघन्य वारदात से पूरे अयोध्या ने हड़कंप मचा हुआभाई।
Published on:
03 Jun 2025 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
