देवास

Video में देखिए भाजपा विधायक का बयान- ‘ताजमहल एक शिव मंदिर है’

BJP MLA Murli Bhanwra statement: भाजपा विधायक ने गलत इतिहास पढ़ाने की बात कहते हुए ताजमहल को बताया 'तजोमहल', बोले- वो भगवान शिव का मंदिर है...।

less than 1 minute read
Aug 13, 2025
BJP MLA Murli Bhanwra

BJP MLA Murli Bhanwra statement: मध्यप्रदेश के एक भाजपा विधायक ने ताजमहल को लेकर जो बयान दिया है वो सुर्खियां बन गया है। भाजपा विधायक ने ताजमहल को तजोमहल बताते हुए उसे भगवान शिव का मंदिर बताया है, विधायक का ये भी कहना है वहां एक जलधारा बहती है जो भगवान शिव का अभिषेक करती है और अगर जांच हो जाए तो ताजमहल शिवमंदिर साबित होगा। विधायक ने कहा कि हमें गलत इतिहास पढ़ाया गया है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें

एमपी में एक और क्लर्क रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

'ताजमहल असलियत में तजोमहल'

देवास जिले के बागली में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा के समापन अवसर पर बागली से भाजपा विधायक मुरली भंवरा ने ताजमहल को लेकर एक ऐसी बात कह दी जो अब सुर्खियों में हैं। दरअसल विधायक मुरली भंवरा ने कहा कि हमें गलत इतिहास पढ़ाया गया है, हमें पढ़ाया गा है कि ताजमहल शाहजहां ने बनवाया, लेकिन सच्चाई यह है कि यह ‘तजोमहल’ है, जो भगवान शिव का मंदिर है। उन्होंने कहा कि यहां जलधारा शिवलिंग का अभिषेक करती है। अगर इसकी जांच हो तो यह शिव मंदिर साबित होगा।

तिरंगा यात्रा में दिखा देशभक्ति का जोश

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बागली विधानसभा में निकाली गई करीब 23 किलोमीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा में देशभक्ति का जोश साफ नजर आया। जटाशंकर मंडल द्वारा आयोजित इस यात्रा का नेतृत्व बागली विधायक मुरली भंवरा ने किया। थाना चौराहे से शुरू होकर यात्रा गादिया पहुंची जहां इसका समापन हुआ।

ये भी पढ़ें

एमपी में भरभराकर मरीजों पर गिरी अस्पताल की फाल सीलिंग, मची चीख पुकार…

Updated on:
13 Aug 2025 10:26 pm
Published on:
13 Aug 2025 10:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर