देवास

एमपी के देवास में भीषण ब्लास्ट, दहल उठे लोग, एक किमी तक गूंजे धमाके

massive blast in Dewas of MP धमाकों की जोरदार आवाज से लोग दहल उठे।

less than 1 minute read
Feb 03, 2025
People were shocked by the massive blast in Dewas of MP

मध्यप्रदेश के देवास में भीषण विस्फोट हुआ। धमाकों की जोरदार आवाज से लोग दहल उठे। एक किमी तक के इलाके में इनकी गूंज सुनाई दी। विस्फोट की भनक लगते ही लोग मौके की ओर भागे। पता लगा कि एक दुकान में रखे गैस सिलेंडरों में ये विस्फोट हुए। यहां आग लग गई थी जिससे गैस सिलेंडर भी बम जैसे फट पड़े। आग और गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट से पूरी दुकान जल गई हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार मामले की गहराई से जांच की जा रही है क्योंकि जिस दुकान में यह दुर्घटना हुई उसके पास एक्सप्लोसिव लिखा एक ट्रक खड़ा पाया गया है।

देवास में पाल नगर चौराहे पर एक दुकान में भीषण आग लगी और ब्लास्ट भी हुए। एवरफ्रेश दुकान में यह हादसा हुआ।
सोमवार तड़के दुकान में आग लग गई जिससे यहां रखे गैस सिलेंडर भी फट पड़े। सिलेंडरों में हुए ब्लास्ट की आवाज एक किमी तक गूंजी।

आग और ब्लास्ट होते ही लोग मौके की ओर दौड़े। इधर सूचना के बाद नगर निगम की दमकल आई और खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान में रखा सामान जल गया।

जिस दुकान पर यह हादसा हुआ उसके पास खड़े ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ भरा था। उस पर एक्सप्लोसिव भी लिखा था। लोगों का कहना है कि य​दि इस ट्रक तक आग पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Updated on:
03 Feb 2025 04:18 pm
Published on:
03 Feb 2025 04:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर