देवास

बड़ी खबर: माता और काल भैरव के मंदिर में तोड़फोड़, हिंदू संगठनों का आक्रोश, बड़े आंदोलन की चेतावनी

Vandalism in temple: देवास के कई साल पुराने मंदिर में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की। इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

2 min read
Dec 31, 2024

Vandalism in temple: मध्य प्रदेश के देवास में विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है। इधर सतवास में पुलिस हिरासत में दलित युवक की संदिग्ध मौत को लेकर पहले से ही बड़ा विवाद चल रहा है। अब एक और धार्मिक विवाद से सनसनी मच गई है। विकास नगर चौराहे के पास कुछ शरारती तत्वों ने कई साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। इससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।

देवी-देवताओं की मूर्तियां को तोड़ा

दरअसल, सोमवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने विकास नगर चौराहे पर स्थित कालिका माता मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। इस तोड़फोड़ में माता कालिका और भगवान काल भैरव की मूर्ति भी तोड़ दी गई। स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। तोड़फोड़ की खबर फैलते ही हिंदू संगठन मौके पर पहुंच गया। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में मंदिर और भगवान की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों को नहीं पकड़ा गया तो, वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

सांसद महेंद्र सोलंकी पहुंचे मंदिर

मामले में तनाव बढ़ता देख देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की और आश्वासन दिया कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 'सूचना मिलने पर मैं तुरंत यहां आया और मंदिर का दौरा किया। मंदिर को क्षतिग्रस्त करने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मैंने देखा कि मंदिर उस रूप में नहीं है, जैसा वह था।' उन्होंने कहा कि 'इस मामले में पुलिस को जल्द से जल्द पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं कि किस विधर्मी ने मंदिर को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।'

पुलिस ने शुरू की जांच

मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि तोड़फोड़ करने वालों की पहचान हो सके।

-शशिकांत चौरसिया, टीआई

Published on:
31 Dec 2024 04:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर