धमतरी

CG Crime: गौरा-गौरी विसर्जन यात्रा में चाकूबाजी, मामूली विवाद से हुई एक की मौत, दूसरा गंभीर

CG Crime: धमतरी जिले गौरा-गौरी विसर्जन यात्रा में मामूली बात पर शुरू हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। पांच युवकों ने मिलकर दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया।

2 min read
Nov 04, 2024

CG Crime: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले गौरा-गौरी विसर्जन यात्रा में मामूली बात पर शुरू हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। पांच युवकों ने मिलकर दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर धमतरी शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटना से लोगों में दहशत देखा जा रहा है। धमतरी शहर के बिगड़ते माहौल को देख तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

CG Crime: मामूली विवाद से हुई एक की मौत

CG Crime: पुलिस ने बताया कि 2 नवंबर की रात लगभग 10 बजे युवराज नाग, महेश देवांगन, गुलशन नाग, विशाल नाग, नीरज नाग, संतोष नाग, रितेश देवांगन वार्ड के गौरा विसर्जन यात्रा में नाचते-गाते चल रहे थे। पीडी नाला के पास पहुंचते ही धक्का-मुक्की होने की बात पर बाबर उर्फ लल्ला उर्फ जाबर खान, रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर खान, हेमंत उर्फ पन्नू सतनामी तथा विधि से संघर्षरत दो बालकों ने हमला बोल दिया। इसी बीच पांचों ने युवराज, नीरज नाग के हाथ को पकड़कर मारपीट करते हुए अपचारी बालक को चाकू मारने बोला।

इसी बीच एक नाबालिग ने युवराज और नीरज पर चाकू से कई बार शरीर पर हमला कर दिया। युवराज के सीने व नीरज के पेट, कंधा व कमर में चाकू मार दिया। बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां से धमतरी बठेना अस्पताल में भर्ती किया गया। इस दौरान युवराज नाग की मौत हो गई। वहीं नीरज नाग को रायपुर रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी बाबर खान, रमजान उर्फ छोटा बाबर, पन्नू उर्फ हेमंत चेलक एवं दो नाबालिगों पर धारा 109(1), 103(1), 3(5) बीएनएस 25, 27 आर्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया।

Updated on:
04 Nov 2024 04:15 pm
Published on:
04 Nov 2024 04:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर