धमतरी

CG Murder Case: दोस्त-दोस्त ना रहा! मोबाइल व बाइक के लिए कर दी हत्या, पहले साथ में पी शराब फिर…ऐसा खुला राज

Murder News: नशा व लालच जिंदगी छीन रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे क्योंकि हाल ही में हुए हत्या के मामलों में नशा व लालच ही मुख्य कारण निकला।

2 min read
Oct 11, 2024

CG Murder Case: मोबाइल, बाइक की लालच में दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी गांव में ही दुबककर बैठा था। पुलिस ने जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा राज उगल दिया। 9 अक्टूबर को ग्राम सिर्री से गुजरे मुख्य नहर में अज्ञात शव मिला। इसकी शिनात ग्राम कंडेल निवासी किशोर साहू 22 पिता चंद्रहास साहू के रूप में हुई। मृतक का हाथ व पैर बंधा था। पुलिस को पहले से ही हत्या का अंदेशा था। इसी एंगल से जांच की और आरोपी अब जेल में है।

गुरूवार को मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि किशोर और उनके 2 दोस्त शराब पीने गए थे। अंतिम बार किशोर को ग्राम गागरा निवासी मुकेश साहू के साथ देखा गया था। पुलिस मुकेश साहू के घर ग्राम गागरा पहुँची। मुकेश को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। तब उसने बताया कि भास्कर सार्वा एवं सूरज का दोस्त तीनों शराब लेने भट्ठी चले गए थे।

किशोर को अधिक शराब का नशा होने पर मुकेश वहीं रूक गया। अंधेरा होने से किशोर को उसी की बाइक में बैठाकर गागरा की ओर जाने के लिए निकला, तो किशोर गाड़ी से नीचे गिर गया। किशोर के नए बाइक और नया मोबाईल को देखकर लालच में आ गया। मोबाईल एवं बाइक मेरा हो जाएगा सोंचकर (CG Murder Case) उसके हाथ पैर बांध पानी में डुबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को छुपाने के लिए नहर के पानी में बहा देना और किशोर साहू के मोबाईल में लगे सीम को निकालकर नहर में फेंक दिया।

घर में छुपाकर रखा था बाइक

आरोपी मुकेश ने मोबाईल को ग्राम छाती में बेचना स्वीकार किया है। बिक्री रकम को खाने पीने में खर्च भी कर दिया। बाइक को अपने घर छुपाकर रखा था। पुलिस ने ग्राम गागरा से आरोपी के निशादेही पर बाइक व मोबाईल को बरामद कर लिया है। आरोपी मुकेश साहू (27) पिता कुशाल राम साहू ग्राम गागरा निवासी पर धारा 103,1, 238 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Published on:
11 Oct 2024 09:27 am
Also Read
View All

अगली खबर