धमतरी

CG News: बालगृह में बच्चों से दुर्व्यवहार करने की शिकायत, परिजनों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन…

CG News: बालगृह से बच्चे को निकालने का प्रयास किया तो संस्था संचालक द्वारा मेरे बच्चे पर नशापान करने का आरोप लगाया गया।

less than 1 minute read
Jul 01, 2025
हटकेशर में संचालित है बालगृह (Photo source- Patrika)

CG News: हटकेशर स्थित बाल गृह में निवासरत बालकों को प्रताड़ित कर उनके साथ दुव्यर्वहार करने का आरोप लगाते हुए पालकों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायतकी है। सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन पहुंचे पालक गोकुलराम साहू ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि मेरी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मैंने अपने पुत्र को हटकेशर स्थित बालक बालगृह धमतरी में प्रवेश कराया था, लेकिन यहां बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

CG News: संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बालगृह से बच्चे को निकालने का प्रयास किया तो संस्था संचालक द्वारा मेरे बच्चे पर नशापान करने का आरोप लगाया गया। एक साल पहले मेरे पुत्र ने मारपीट और दुव्यर्वहार से हताश होकर अपने गले को रेजर से काट लिया था। उन्होंने बताया कि अन्य बच्चों के साथ भी इस प्रकार दुर्व्यहार से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दोष सिद्ध होने पर की जाएगी कार्रवाई

CG News: मौके पर नागू ध्रुव, नरेश साहू, अंकुश साहू व परिजन उपस्थित थे। इधर जिला बाल संरक्षण अधिकारी आनंद पाठक का कहना है कि हटकेशर बालक बाल गृह का बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा समय-समय पर जांच-पड़ताल किया जाता है। इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। यदि बच्चों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है तो यह गंभीर मामला है। टीम बनाकर इसकी जांच-पड़ताल की जाएगी। साथ ही दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Published on:
01 Jul 2025 04:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर