धमतरी

CG News: धमतरी में पुलिस कस्टडी में ठगी के आरोपी की मौत! परिजनों के हंगामे के बाद TI सस्पेंड

CG News: धमतरी पुलिस की कस्टडी में ठगी के आरोपी की मौत के बाद बवाल मच गया। आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद टीआई को सस्पेंड किया गया..

2 min read
Apr 01, 2025

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस कस्टडी में ठगी के आरोपी की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया और टीआई समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाने में भारी विरोध के बाद अर्जुनी टीआई व सायबर सेल प्रभारी सन्नी दुबे को सस्पेंड किया गया। परिजनों ने अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।

CG News: यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार मृतक दुर्गेश कठोलिया को अर्जुनी थाना पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था। क्षेत्र के किसानों ने दुर्गेश पर उंचे दामों पर धान खरीदी का झांसा देकर ठगी करने का आरोप लगाया था। शिकायत में कहा कि किसानों के साथ 7 करोड़ की धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपी दुर्गेश को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की।

एसपी ने कहा- रात में बिगड़ी तबीयत और..

इस मामले में धमतरी एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि ठगी के आरोपी को कल शाम को 4 बजे गिरफ्तार किया गया था. डाक्टरी मुलायजा के बाद जज के सामने प्रस्तुत किया गया था, जहां से उसे 4 अप्रैल तक की पुलिस रिमांड मिली थी. रात करीब 9 बजे उसकी तबियत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

परिजनों ने कहा- पिटाई से गई जान

मृतक दुर्गेश कठोलिया राजनांदगांव का रहने वाला था। आज सुबह जब मौत की खबर मिली तो परिजन परेशान हो गए। घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे, परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सांकल से जमकर पिटाई की, जिसकी वजह से युवक की मौत हुई है। इस मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पुलिस कस्टडी में उसकी मौत नहीं हुई है। इसका साक्ष्य भी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसमें मौत के कारणों का पता चल जाएगा।

Updated on:
01 Apr 2025 05:02 pm
Published on:
01 Apr 2025 04:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर