धमतरी

CG News: सेमेस्टर परीक्षा में नकल, मोबाइल लेकर बैठा था छात्र, ऐसे पकड़ा गया युवक…

CG News: धमतरी जिले में पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी के निर्देशानुसार पीजी और गर्ल्स कालेज में 4 मई से सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई है।

2 min read
Jun 07, 2025
अबूझमाड़ में बढ़ी मोबाइल कनेक्टिविटी (photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी के निर्देशानुसार पीजी और गर्ल्स कालेज में 4 मई से सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई है। शुक्रवार को पीजी कालेज में नकल प्रकरण का खाता खुल गया है। परीक्षा केन्द्र में छात्र मोबाइल लेकर बैठा था। जांच में पकड़े जाने पर छात्र के विरूद्ध नकल का प्रकरण बनाकर यूनिवर्सिटी को भेजा गया है।

CG News: करीब 1700 से अधिक परीक्षार्थी दिला रहे परीक्षा

पीजी कालेज के परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर कोमल प्रसाद यादव ने बताया कि एनईपी की परीक्षा 23 जून तक तथा पीजी सेमेस्टर की परीक्षा 29 जून को समाप्त होगी। पीजी कालेज में बीए सेकेंड सेमेस्टर में 463 में से 448 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। इसी तरह बीएससी होम साइंस में परीक्षा के लिए कुल 12 पंजीकृत पंजीकृत परीक्षा तालिका। '

बीएससी 409 में से 377, बीसीए 71 में और बीबी 16 में परीक्षार्थी शामिल हुए। नकल प्रकरण पर नजर रखने के लिए उड़नदस्ता टीम भी बनी है। 6 जून को बीएससी सेकेंड सेमेस्टर की बॉटनी विषय के पर्च में एक छात्र अपने पास मोबाइल रखकर बैठा था। नकल प्रकरण बनाया गया है।

दो पालियों में हो रही परीक्षा

गर्ल्स कालेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ रोहिणी मरकाम ने बताया कि सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में हो रही है। पहली बार बीए सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर 1 बजे की छुट्टी सुबह 8 बजे से हो रही है। पहले दिन गर्ल्स बैचलरशिप में 149 छात्र-छात्रों में से 148 ने बैचलर को शामिल किया। 1 परीक्षा रेटिंग रख रहा हूँ। इसी तरह बीएससी में 117 में से 116 ने मूल्यांकन किया। इसमें से 1 वास्तुशिल्प वास्तुशिल्पी रह रही है।

बीकॉम में 48 परीक्षार्थी मेें से सभी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। प्रथम पॉली की परीक्षा सुबह 8 बजे से 1 बजे तक हो रही है। 6 जून को पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा हुई। 10 जून को हिंदी साहित्यकार, 13 जून को जियोग्राफी की परीक्षा होगी। बाद 16 जून को हिन्दी साहित्य का इतिहास आधुनिक काल और एसीएंट इंडियन हिस्ट्री का पर्चा होगा। साथ ही सेल बायोलॉजी एंड हिस्टोलॉजी का पेपर होगा। परीक्षा 23 जून को समाप्त होगी।

Published on:
07 Jun 2025 11:53 am
Also Read
View All

अगली खबर