scriptCG News: 12,697 परीक्षार्थी होंगे प्री-बीएड एवं प्री-डीएलएड परीक्षा में शामिल, 46 परीक्षा केंद्रों पर 2 पालियों में एग्जाम | CG News: 12,697 candidates will appear in Pre-B.Ed and Pre-D.El.Ed exams | Patrika News
जगदलपुर

CG News: 12,697 परीक्षार्थी होंगे प्री-बीएड एवं प्री-डीएलएड परीक्षा में शामिल, 46 परीक्षा केंद्रों पर 2 पालियों में एग्जाम

CG News: परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए इस वर्ष कुल 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 18 केंद्र सुबह की पाली और 28 केंद्र दोपहर की पाली के लिए निर्धारित किए गए हैं।

जगदलपुरMay 21, 2025 / 12:53 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: 12,697 परीक्षार्थी होंगे प्री-बीएड एवं प्री-डीएलएड परीक्षा में शामिल, 46 परीक्षा केंद्रों पर 2 पालियों में एग्जाम
CG News: बस्तर जिले में 22 मई को आयोजित होने वाली प्री-बीएड एवं प्री-डीएलएड परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कलेक्टर हरिस एस के निर्देशन में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

CG News: प्री-डीएलएड के लिए 5,249 परीक्षार्थी पंजीकृत

परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्री-बीएड परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:15 बजे तक और प्री-डीएलएड परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4:15 बजे तक होगी। इस बार जिले से कुल 12,697 परीक्षार्थी इन प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होंगे, जिनमें प्री-बीएड के लिए 7,448 और प्री-डीएलएड के लिए 5,249 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़ें

CG Pre B.Ed- Pre D.Ed: प्री बीएड और प्री डीएलएड के लिए अंतिम तारीख 25 अप्रैल, जल्दी करें आवेदन..

समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह

CG News: परीक्षा के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर मायानंद चंद्रा ने बताया कि मौसम को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है। सुबह की पाली में 9:30 बजे तथा दोपहर की पाली में 1:30 बजे केंद्र पर पहुंचने का अनुरोध किया गया है। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए इस वर्ष कुल 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 18 केंद्र सुबह की पाली और 28 केंद्र दोपहर की पाली के लिए निर्धारित किए गए हैं।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: 12,697 परीक्षार्थी होंगे प्री-बीएड एवं प्री-डीएलएड परीक्षा में शामिल, 46 परीक्षा केंद्रों पर 2 पालियों में एग्जाम

ट्रेंडिंग वीडियो