धमतरी

Dhamtari: हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, 6 एकड़ में लगी फसलों को रौंदा, 12 गांव में Alert जारी

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसानों के करीब 6 एकड़ धान की फसल को रौंद दिया।

2 min read
Nov 18, 2024

Dhamtari: धमतरी के नगरी ब्लाक के मटियाबहारा में परिक्षेत्र में सिकासेर दल क्रमांक-1 के हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार-रविवार की दरयानी रात हाथियों के दल ने नगरी परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक-339 आरएफ ठाकुरदेव बहरा, तुमबहारा परिवृत मटियाबहारा में पांच किसानों के करीब 6 एकड़ धान की फसल को रौंद दिया। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनाम रिपोर्ट तैयार किया।

हाथी दल प्रमुख सुभाष ध्रुव, झमन कश्यप, मोहमद रिजवान रिजवी, शेख अब्दुल कादिर, रामकुमार ध्रुव ने बताया कि सिकासेर दल क्रमांक-1 में 30 से 35 हाथी शामिल हैं। इन हाथियों का दल नगरी परिक्षेत्र के मटियाबहारा परिसर में विचरण कर रहे हैं। बताया गया कि हाथियों के दल ने मटियाबहारा के किसान हेमंत कुमार ध्रुव, मनीष ध्रुव, विदेशराम ध्रुव, विष्णुराम ध्रुव, विशाल राम ध्रुव, रजूनराम और मंगली बाई ध्रुव के खेत में धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। करीब 6 एकड़ की फसल को नुकसान हुआ है। बहरहाल किसानों को खेत जाने से मना किया गया है।

बता दें कि इसके पूर्व हाथियों के दल ने 31 अगस्त 2024 को ग्राम भालुचुवा के किसान सुखीतराम गोड़ के 2 एकड़ की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया था। इसी तरह 10 सितंबर 2024 को कुकरेल बांसपारा में किसान कृपाराम पिता झोलगूराम कमार की बाड़ी में प्रवेश कर बाड़ी में लगे सब्जियों को खाया था तथा धान की फसल को रौंद दिया था। इधर हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत कायम है।

इन गांवों को किया गया अलर्ट

ग्राम भैंसामुड़ा, मटियाबाहरा, चारगांव, खुदुरपानी, खरका, तुमराबहरा, जबर्रा, बिलभदर, कल्लेमेटा, डोंगरडुला, गजकन्हार, चुरियारडीही सहित आसपास के करीब दर्जन भर गांवों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कर ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। हाथी दल के सदस्यों ने बताया कि हाथियों के पीछे-पीछे हाथी दल के सदस्य भी चल रहे हैं। ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने व वन मार्ग एवं मुख्य मार्ग में सावधानी बरतने तथा हाथी दिखने पर इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को देने कहा गया है।

Updated on:
18 Nov 2024 03:33 pm
Published on:
18 Nov 2024 03:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर