CG News: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने 31 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दवाओं की खरीदी-बिक्री से संबंधित दस्तावेज, अभिलेख और रजिस्टर की बारिकी से जांच की गई।
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्वापक और मन:प्रभावी नशीली दवाओं की अवैध बिक्री तथा नशे के रूप में दुरूपयोग को रोकने के साथ ही आम लोग सहित मरीजों को गुणवत्तायुक्त औषधियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने 31 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दवाओं की खरीदी-बिक्री से संबंधित दस्तावेज, अभिलेख और रजिस्टर की बारिकी से जांच की गई।
साथ ही नशीली दवाओं को पंजीकृत चिकित्सक की पर्ची पर ही बेचने के निर्देश दुकान संचालकों को दिए गए। निरीक्षण में 24 दुकानों में सीसी टीवी लगा पाया गया, शेष दुकानों में भी जल्द से जल्द सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण टीम द्वारा धमतरी के स्वामी मेडिकल एजेंसी से Tab. Tarolic-100, Tab. Sodomc-500 तथा सिविल अस्पताल कुरूद के ड्रग स्टोर से Tab. Aarcal D, Tab. Vit-C Dx का नमूना लिया गया। इन दवाओं को राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नशीली दवाओं की अवैध बिक्री तथा अमानक दवाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिससे इन दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगेगा। निरीक्षण के दौरान सहायक औषधि नियंत्रक संजय राजपूत, औषधि निरीक्षक संदीप कुमार सूर्यवंशी, सुमित देवांगन, लुकेश कुमार साहू उपस्थित थे।