CG News: धमतरी जिले में धान खरीदी केन्द्रों में उपज की सुरक्षा को लेकर स्थाई व्यवस्था नहीं होती। खुले आसमान के नीचे तिरपाल से ही जैसे-तैसे सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं।
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में धान खरीदी केन्द्रों में उपज की सुरक्षा को लेकर स्थाई व्यवस्था नहीं होती। खुले आसमान के नीचे तिरपाल से ही जैसे-तैसे सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं। धमतरी जिले में लगभग 80 समिति संचालित है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने खरीदी केन्द्रों में ही स्थाई गोदाम निर्माण का प्रस्ताव बनाकर मंडी बोर्ड को भेजा था।
प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड ने राज्य विपणन विकास निधि के अंतर्गत संशोधित वित्तीय स्वीकृति दी है। एक गोदाम निर्माण के लिए अनुमानित 12.41 लाख रूपए तय की गई है। धमतरी जिले में 2 करोड़ 68 के लिए 21 आर्किटेक्चर लाख 38 हजार रूपए की स्वीकृति मिली है।
कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि गोदाम निर्माण से जिले के 4200 मीट्रिक टन खाद्यान्न को सुरक्षित रखने की व्यवस्था होगी। इससे किसानों की उपज को नुकसान से बचाया जा सकेगा। साथ ही खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी। समितियों को भंडारण के लिए एक गोदाम मिलेगा, जहां वे धान के अलावा चना सहित अन्य उपज, खाद-बीज आदि का भंडारण कर सकेंगे।