mp news: मध्य प्रदेश में इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर तिरला-बोधवाडा के बीच हुई सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई। यह चारों युवक एक ही जगह के रहने वाले थे।
major road accident: मध्य प्रदेश के धार जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। धार के तिरला थाना क्षेत्र के बोधवाड़ा के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार खड़े वाहन से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक झाबुआ जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, चारों युवक झाबुआ से धार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। रास्ते में उनकी कार अचानक सड़क किनारे खड़े एक भारी वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर खड़े भारी वाहनों को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, जिससे आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं।
सूचना मिलते ही तिरला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।