8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन कार्ड धारक ध्यान दें, 30 अप्रैल तक कर लें ये काम वरना कट जाएगा नाम

Ration card holders : अगर कोई लाभार्थी 30 अप्रैल तक अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं कराते हैं तो उसे मई महीने से राशन मिलने में असुविधा हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ration card holders

Ration card holders : मध्य प्रदेश में राशन लेने वाले लाभार्थियों को अब अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी कराना होगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 9 अप्रैल से अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी अंतिम तारीख 30 अप्रैल है। अगर कोई लाभार्थी 30 अप्रैल तक अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं कराता तो उसे मई के महीने से राशन मिलने में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए राशन लेने वाले हितग्राही 30 अप्रैल तक कार्ड का ई-केवाईसी जरूर करा लें।

प्रशासन की ओर से राशन लाभार्थियों की सुविधा के लिए 'मेरा ई-केवाईसी' नामक मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया है। इस एप की मदद से कोई भी लाभार्थी, चाहे वो वृद्ध हो, दिव्यांग हो या कोई सामान्य व्यक्ति हो घर बैठे अपनी और अपने परिजन की ई-केवाईसी कर सकता है। इसके लिए लाभार्थियों को अपने आधार नंबर और ओटीपी की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें- भाजपा का अपने ही नेताओं पर शिकंजा, अनुशासनहीन विधायकों को मिला अल्टीमेटम, महापौर को नोटिस

वार्ड स्तर पर लगाए गए E-KYC शिविर

राशन लेने वाले हितग्राहियों की सुविधा के लिए हर जिले के गांव और वार्ड स्तर पर ई-केवायसी शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों में पीओएस मशीन के जरिए हितग्राहियों की अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी की जा रही है। ये शिविर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन वितरण की प्रक्रिया को सुचारु और पारदर्शी बनाने के लिए किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Weather Update : एमपी के 9 जिलों में लू तो 27 में बारिश का अलर्ट, जानें अपने क्षेत्र के मौसम का हाल

बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था

बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। टीम घर-घर जाकर इन लोगों की ई-केवायसी कर रही है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।