धार

मनपसंद खाना नहीं बनाने पर पत्नी को पत्थर से कुचला, भूसे में छिपाया शव

crushed wife with stone: मध्य प्रदेश के धार में एक हैवान पति ने अपनी पत्नी को छोटी सी बात पर पत्थर से कुचलकर मार डाला। पत्नी की गलती बस इतनी थी कि उसने पति का पसंदीदा भोजन नहीं बनाया था।

less than 1 minute read
Mar 16, 2025

crushed wife with stone: मध्य प्रदेश के धार में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां, खाने को लेकर हुए विवाद ने एक महिला की जान ले ली। शहर के दिलावरा रोड इमलीबन क्षेत्र में एक पति ने गुस्से में आकर पत्नी की पत्थर से हत्या कर दी और शव को सोयाबीन के भूसे में छिपा दिया। बदबू आने पर मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी ने मनपसंद खाना नहीं बनाया, पत्थर मारकर कर दी हत्या

यह घटना 27 फरवरी को इमलीबन क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, 50 साल की सुनीता दांगी अपने पति रमेश दांगी के साथ किराए के मकान में रहती थी। घटना वाले दिन दोनों के बीच खाने को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में रमेश ने पत्थर उठाकर पत्नी के सिर पर दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

भूसे में दबाया शव, दो दिन तक वहीं रुका

पत्नी की हत्या के बाद रमेश ने शव को घर में रखे सोयाबीन के भूसे के ढेर में छिपा दिया और दो दिन तक वहीं रुका, ताकि किसी को शक न हो। लेकिन जब शव सड़ने लगा और बदबू फैलने लगी, तो वह फरार हो गया।

ग्रामीणों की चालाकी से पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने फरार रमेश की तलाश शुरू की। मुखबिरों की सूचना पर 12 मार्च को जब वह अपने गांव कठोड़िया लौटा, तो ग्रामीणों ने उसे बातचीत में उलझाए रखा और पुलिस को खबर कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और रमेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पहले वह झूठी कहानियां सुनाता रहा, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

Published on:
16 Mar 2025 11:20 am
Also Read
View All

अगली खबर